For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 114855565
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर में अधिवक्ताओं का हंगामा: सड़क पर PWD अधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पुलिस ने बचाया: स्पीड ब्रेकर विवाद पर शहर में तनाव |  Ajmer Breaking News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने वर्ष 2026 की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आधिकारिक टाइम टेबल जारी कर दिया है। |  Ajmer Breaking News: राज्य सरकार के 2 वर्ष,नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान, शुक्रवार को विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन |  Ajmer Breaking News: राज्य सरकार के दो वर्ष ,नव उत्थान–नई पहचान,बढ़ता राजस्थान–हमारा राजस्थान,जिला स्तरीय महिला सम्मेलन समारोह पूर्वक आयोजित |  Ajmer Breaking News: प्रभारी सचिव ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का अवलोकन |  Ajmer Breaking News: बाल वाहिनी चालकों का प्रशिक्षण आयोजित |  Ajmer Breaking News: दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल द्वारा 69 लाख रुपये की लागत से वार्ड 52 ओर वार्ड 56 में 69 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास |  Ajmer Breaking News: अजमेर की सड़कों व डिवाइडरों की बदहाल स्थिति पर युवा कांग्रेस का आक्रोश, PWD कार्यालय के मुख्य द्वार तोड़ कर घुसे युवक कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: अजमेर जिला न्यायालय के बाहर स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर वकीलों का उग्र प्रदर्शन, अजमेर–जयपुर रोड 2 घंटे जाम, |  Ajmer Breaking News: राज्य सरकार के 2 वर्ष,पर्यावरण जागरूकता रैली का हुआ आयोजन, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना ने हरि झंडी दिखा किया रैली को रवाना  | 

अजमेर न्यूज़: राज्य सरकार के 2 वर्ष,नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान, शुक्रवार को विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

Post Views 41

December 19, 2025

 प्रभारी सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने गेगल में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर के फॉलो अप कैम्प का अवलोकन किया। यहां लगे हुए विभिन्न विभागों के स्टॉल पर जाकर कार्यों की प्रगति के बारे में जाना।

राज्य सरकार के 2 वर्ष,नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान, शुक्रवार को विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन
                       अजमेर, 19 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शुक्रवार को जिले भर में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  
प्रभारी सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने किया निरीक्षण
                       राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे समस्या समाधान शिविरों का जिले के प्रभारी सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने गेगल ग्राम पंचायत तथा किशनगढ़ नगर परिषद में फॉलो अप कैम्प का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। 
                       प्रभारी सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने गेगल में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर के फॉलो अप कैम्प का अवलोकन किया। यहां लगे हुए विभिन्न विभागों के स्टॉल पर जाकर कार्यों की प्रगति के बारे में जाना। पंचायती राज विभाग के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। चिकित्सा विभाग को निर्धारित उपचार एवं स्क्रीनिंग करने के लिए कहा। रसद विभाग के अधिकारियों को एनएफएसए से पात्र व्यक्तियों को जोड़ने के निर्देश दिए। सामाजिक पेंशन योजनाओं से कोई वंचित नहीं रहे। समस्त दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बने। मंगला पशु बीमा योजना का लाभ प्रत्येक पशुपालक को मिलना चाहिए। शिविर में जुड़वां बच्चियां हानिया एवं आलिया का बेटी जन्मोत्सव मनाया गया।
                       ग्राम पंचायत गगवाना तथा गेगल में समस्या समाधान शिविर 2025 का आयोजन किया गया। उक्त सेवा शिविरों में कुल 16 विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे व अपने विभाग से संबंधित कार्य किये। शिविर प्रभारी श्रीमती गरिमा नरूला, उपखण्ड अधिकारी, अजमेर ने बताया कि उक्त ग्रामीण समस्या समाधान शिविर के तहत ग्राम पंचायत गेगल में आयोजित कैम्प में ग्राम पंचायत गेगल के श्री नरेश चन्द पुत्र श्री देवी दयाल का वार्षिक पेंशनर्स सत्यापन का कार्य किया गया तथा श्रीमती शाईस्ता पत्नि श्री सैफ अली खान को पीएमवाई योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिला को प्राप्त होने वाली 5 हजार रूपये का लाभ दिलवाया यगा। ग्राम पंचायत गगवाना में आयोजित कैम्प में लाभार्थी श्री पूनमचंद माली को कृषि विभाग द्वारा संचालित वर्मीकम्पोस्ट यूनिट योजना के तहत 50 हजार रूपये की अनुदान राशि प्राप्त हुई।
                       शहरी सेवा शिविर 2025 के फोलोअप कैम्पस का आयोजन नगर परिषद किशनगढ के मुख्य कार्यालय में किया गया। इसके तहत शुक्रवार को परिषद के वार्ड नम्बर 24 से 30 तक के कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा प्रभारी सचिव श्रीमती गायंत्री राठौड़ द्वारा कैम्प में टेबल-टू-टेबल जाकर संबंधित शाखा से कैम्पों में की जा रही कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। कैम्पों में आमजन को अधिक से अधिक लाभ पंहुचाने हेतु निर्देशित किया गया। श्रीमती गायत्री राठौड द्वारा कैम्प में उपस्थित आवेदकों को पट्टे वितरित किए। वहां उपस्थित आमजन से राज्य सरकार द्वारा कैम्पो में दी गई शिथिलताओ का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु कहा। उपखण्ड अधिकारी किशनगढ श्री रजत यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुश्री ज्योति ककवानी, सभापति श्री दिनेश सिंह राठौड, आयुक्त श्रीमती सीता वर्मा सहित परिषद के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी कैम्प में उपस्थित रहे।
                       शिविर में कृषि भूमि, राजकीय भूमि नियमन, 69 क के 23 पट्टे, नाम हस्तान्तरण, विखण्डन के 3 प्रमाण पत्र स्वीकृति जारी की गई। जन्म-मृत्यु के 24 प्रमाण पत्र जारी किये गए। 15 रोड लाईटो की मरम्मत, नई लगाने की कार्यवाही की गई। शनिवार को वार्ड नम्बर 31 व 37 का कैम्प परिषद प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। 
                       धोलपुर के पंचगांव से महिला सम्मेलन का उद्वघाटन किया। इसका लाईन प्रसारण नगर परिषद किशनगढ के सभागार में किया गया। जिसमे परियोजना किशनगढ शहर की सभी कार्यकर्ता एवं सहायिका लाईव प्रसारण में उपस्थित रहें। इस प्रसारण में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लखपति दीदी को लेपटोप, 12 कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली बालिकाओ को स्कुटी वितरित की गई। साथ ही पीएमएमवीवाई योजना के लाभार्थियों को ऑन लाईन राशि उनके खाते में हस्तान्तरित की गई। जन आवास योजना में महिलाओं के नाम पट्टे जारी करने, जन आयोग्य योजना के बारे में तथा उज्जवला योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
ग्राम पंचायत रूपनगढ़ में महिला स्वच्छता एवं टीकाकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
                       टीकाकरण से गर्भवती महिला एवं बच्चों को होने वाले स्वास्थ्य लाभ के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही उचित समय टीकाकरण कराने की सलाह दी गई। गर्भवती व धात्री महिलाओं को उचित, संतुलित आहार एवं पोषण संबंधी जानकारी दी गई। माता को शिशु का टीकाकरण समय पर कराने की सलाह टीकाकरण के दौरान दी गई। महिलाओं को अपने बच्चों की देखभाल करने के साथ टीकाकरण समय पर कराने का महत्व बताया गया। टीकाकरण सत्र पर टीकाकरण एएनएम श्रीमती लाली खीचड़ द्वारा किया गया। टीकाकरण में आशा सहयोगिनी मांगी देवी, कार्यकर्ता सोहन कँवर व अनेक गर्भवती महिला व शिशु शामिल हुए। 
ग्रामीण सेवा शिविर के तहत रूपनगढ़ में फोलोअप कैम्प आयोजित
                       पंचायत हरमाडा के अटल सेवा केन्द्र परिसर में उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ श्री राम कुमार टाडा एवं तहसीलदार रूपनगढ़ कीर्ति भारद्वाज के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 21 विभिन्न विभागों की सहभागिता से ग्रामवासियों की समस्याओं का हाथों-हाथ निस्तारण किया गया। 
                       शिविर के दौरान ग्रामीणों द्वारा सरकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन व स्वीकृतियां, आपसी सहमति से विभाजन, नामांतकरण, रास्ते खोलने के प्रकरण, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, स्वामित्व योजना के अंतर्गत पट्टों के आवेदन एवं स्वीकृतियां, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना एवं पीएम वंदन योजना में ई-केवाईसी, बिजली के तारों व खंभों में सुधार, खाद्य सुरक्षा के लंबित प्रकरणों का निस्तारण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं एवं पालनहार योजना के अंतर्गत लाभान्वित करना तथा प्रधानमंत्री जनधन योजना, अटल पेंशन योजना और वित्तीय समावेशन से जुड़े कार्य संपादित किए गए। शिविर में ग्रामीणों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की सेवाएं उपलब्ध होने से त्वरित राहत मिली और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता व सुगमता का सकारात्मक संदेश दिया गया।
ग्रामीण समस्या समाधान शिविर से मिली राहत
                       भिनाय के धांतोल व छछुन्दरा में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी जीतू कुलहरी ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग द्वारा लम्बित फार्मर रजिस्ट्री के 42 प्रकरण, धारा 136 के तहत शुद्धीकरण के 70 प्रकरण, आपसी सहमति से बटवारां के 08 प्रकरण, नामान्तकरण के 39 प्रकरण सहित राजस्व विभाग के विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया गया। 
                       उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा स्वामित्व योजना के 17 स्वामित्व कार्ड एवं पट्टे वितरित किए गए। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 16 स्वीकृतियां जारी की गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 निक्षय पोषण किट का वितरण किया गया, टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 3 निक्षय मित्र बनाए गए। पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत 70 पशुओं का बीमा किया गया। उर्जा विभाग द्वारा 36 विद्युत समस्याओं का निपटारा किया गया। आयोजना विभाग द्वारा जनधन योजना के निष्क्रिय खातों का पुनः सत्यापन किया गया। खाद्य विभाग द्वारा एनएफएसए के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व पालनहार प्रकरणों का निस्तारण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 20 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शिविर में प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण किया गया।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved