Post Views 31
December 19, 2025
प्रभारी सचिव ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का अवलोकन
अजमेर, 19 दिसम्बर। जिले के प्रभारी सचिव द्वारा शुक्रवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का अधिकारियों के साथ अवलोकल कर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए। अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती नित्या के. ने कार्य में हुई प्रगति से अवगत कराया।
प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती गायत्री राठौड द्वारा कायड़, अजमेर में निर्माणाधीन नवीन मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण किया गया। निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की डिजाईन एवं ड्राईंग का अवलोकन कर सम्बन्धित अभियन्ताओं से जानकारी ली। कार्य की प्रगति के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस कार्य के लिए विभाग द्वारा 42.74 करोड़ रूपए जारी किए जा चुके हैं। इसे समयबद्ध रूप से उपयोग किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने निर्माणाधीन भवन का साईट निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख शासन सचिव द्वारा अजमेर विकास प्राधिकरण के अभियन्ताओं को कार्य पर लेबर मशीनरी को बढ़ाते हुए दिन एवं रात अलग-अलग शिफ्ट में शेष कार्य करवाते हुए शीघ्र पूर्णं कराए जाने के निर्देश प्रदान किए गए। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल सामरिया को भी मेडिकल कॉलेज के लिए आवश्यक फर्नीचर एवं उपकरण समानान्तर रूप से शीघ्र क्रय करने के लिए निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज आरम्भ होने पर मरीजों को समस्त मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए। आगामी सत्र से कॉलेज आरम्भ करने का लक्ष्य लेकर चलें। प्रत्येक माह का लक्ष्य निर्धारित करें। प्रत्येक बुधवार को कार्य में प्रगति की समीक्षा करें।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुश्री ज्योति ककवानी, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती गरिमा नरूला, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा, निदेशक अभियांत्रिकी अजमेर विकास प्राधिकरण एवं अधीक्षण अभियन्ता राजमेस आदि उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved