Post Views 31
December 19, 2025
अजमेर की सड़कों व डिवाइडरों की बदहाल स्थिति पर युवा कांग्रेस का आक्रोश, PWD कार्यालय के मुख्य द्वार तोड़ कर घुसे युवक कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन, मुख्य अभियंता चैंबर पर जड़ा ताला का किया घेराव।
अजमेर स्मार्ट सिटी की चारों तरफ टूटी सड़कों, चौराहों एवं डिवाइडरों की जर्जर ओर बदहाल हालत को लेकर युवा कांग्रेस, अजमेर ने सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग (PWD) के मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव कर जनता के मेहनत के पैसों की बर्बादी और जनता के हितों के लिए सड़कों पर उतर कर लड़ाई लड़ी।
जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया कि स्मार्ट सिटी होने के बावजूद शहर की अधिकांश सड़कें टूटी-फूटी हैं, जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं, सीवरेज के ढक्कन सड़क से ऊपर-नीचे निकले हुए हैं तथा घटिया पैचवर्क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसकी जानकारी प्रशासन के हर अधिकारियों को होने के बाद भी ठेकदारों के साथ मिली भगती के दबाव में आ कर चुप्पी साधी हुई हे, भाजपा सरकार की प्रभारी मंत्री हो या फिर क्षेत्रीय विधायक दोनों ने ही अपनी आंखे मूंद रखी है और जनता को दर किनार कर रखा हे। हर कोई आकंठ भ्रष्ट्राचार में डूबा हुआ है।
जिसके विरोध में आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर झंडे और पोस्टर के साथ विरोध प्रदर्शन कर अतिरिक्त मुख्य अभियंता के चैंबर पर घुस कर यूथ कांग्रेस के झंडे उनकी सीट पर लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही अभियंता के चैंबर पर ताला जड़ कर PWD की नाकामियों पर विरोध जताया ।
जिसके बाद सीनियर इंजीनियर ने मौके पर पहुंच कर युवा कांग्रेस से ज्ञापन लिया और 10 दिन में सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन देकर सभी सड़कों की गुणवत्ता के साथ मरम्मत कराने का आश्वासन दिया।
मोहित मल्होत्रा ने कहा कि शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों और डिवाइडरों की हालत अत्यंत खराब है। विशेषकर अंधा मोड़ पर बने डिवाइडर जनसुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुके हैं। कुछ महीने में बना एलिवेटेड ब्रिज पर डिवाइडर टूटकर सड़क पर बिखरे पड़े हैं, जबकि शहर में सभी डिवाइडर पर किसी भी तरह का रिफ्लेक्टर व संकेतक भी नहीं लगाए गए हैं, जिससे रात के समय दुर्घटनाओं की आशंका और बढ़ जाती है।
ज्ञापन में शहर की कई प्रमुख क्षतिग्रस्त सड़कों को चिन्हित करते हुए तत्काल मरम्मत की मांग की गई है, जिनमें JLN अस्पताल के बाहर की सड़क, पुरानी चौपाटी, वैशाली नगर बीकानेर स्वीट्स चौराहा, ऋषि घाटी से पुष्कर रोड, बजरंगगढ़ चौराहा से फव्वारा सर्किल, बस स्टैंड से कुंदन नगर मार्ग, अलवर गेट, स्टेशन रोड से आगरा गेट तथा अन्य प्रमुख मार्ग शामिल हैं। साथ ही सावित्री कॉलेज चौराहा, जवाहर रंग मंच, एलिवेटेड राम सेतु एवं कुंदन नगर क्षेत्र के डिवाइडरों को तत्काल दुरुस्त करने की मांग की गई।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि शीघ्र गुणवत्ता के साथ मरम्मत एवं स्थायी सुधार कार्य शुरू नहीं किए गए, तो युवा कांग्रेस, अजमेर जनहित में आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होगी, और PWD के मुख्य अभियंता का मुंह काला करेगी, और 10 दिन के भीतर अगर प्रभारी मंत्री दिया कुमारी अजमेर आई तो युवा कांग्रेस काले झंडे दिखाएगी जिसकी जिम्मेदारी अजमेर प्रशासन की होगी
प्रदर्शन करने वालों को युवा कांग्रेस के पद अधिकारी शहर कांग्रेस महासचिव नोरत गुर्जर, सचिव लोकेश शर्मा, प्रदेश सचिव अकबर हुसैन, संजय मेघवंशी, फारूक दौराई, शोएब अख्तर, अकबर काठात, मुनींदर मीणा, इलियास खान, तिपाशा खींची, अनुराग रायपुरिया, कविता कहार, निर्मल पारीक, अंकित पंवार, पंकज बैरवा, मोहम्मद असलम, फैजान हैदर, गर्व दत्त, मुनींदर मीणा, लोकेश रजोरिया, चिरंजीवी सिंह, ओमप्रकाश मंडावरा, साहिल हुसैन, तोसिफ़ अहमद, मुसाविर हुसैन, राजकुमार बकोलिया, चेतन पिंगोलिया, विक्रम चौहान, विक्की सिवासिया, पुलकित दाधीच, दीपेश हरियाला, शब्बीर चीत, प्रिंस प्रजापति, मुजम्मिल खान, राजवीर गुर्जर, सद्दाम चीता, हाशिम कुरैशी, मुस्तकीम शेख, सबराज खान, राजू गुर्जर, अभिषेक घोड़िवाल, सलमान चीता, सुरेश गुर्जर, अली नासिर, गिरीश आसनानी, शेरू चीता, फैज़ान खान, इरफान खान, यश बुंदेल, सागर घोड़िवाल, उस्मान खान, मानव सांखला, तनवीर गुर्जर, विश्वास पारीक, फ़ज़्लु रहमान आदि सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज विरोध दर्ज करते हुए प्रदर्शन।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved