Post Views 41
December 19, 2025
अजमेर जिला न्यायालय के बाहर स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर वकीलों का उग्र प्रदर्शन, अजमेर–जयपुर रोड 2 घंटे जाम,
वार्ता के लिए पहुंचे सार्वजनिक निर्माण विभाग के इंजीनियर को आक्रोशित वकीलों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
अजमेर जिला न्यायालय के बाहर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर शुक्रवार को वकीलों ने न्यायालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने न्यायालय के बाहर अजमेर–जयपुर रोड को दोनों ओर से जाम कर दिया। अचानक हुए सड़क जाम से यातायात पूरी तरह ठप हो गया और करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। प्रदर्शन के चलते आमजन, वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर पुलिस के जाप्ते के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे ओर प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं से समझाइश कर जाम खुलवाने के प्रयास किए लेकिन आक्रोशित वकील मौके पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। काफी देर चली बहस और समझाइश के बाद सीओ नॉर्थ शिवम जोशी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को वार्ता के लिए मौके पर बुलवाया गया। जिससे वार्ता चल ही रही थी कि तभी कुछ अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और उन पर हाथ छोड़ दिया।
वकीलों ने इंजीनियर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिसे सीओ शिवम जोशी क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण बचाते हुए वहां से निकले और एक राहगीर की बाइक पर अरविंद चारण उन्हें अपने साथ बिठाकर वहां से रवाना हो गए।अधिवक्ताओं का कहना है कि पुरानी कोर्ट से नई कोर्ट जाने के लिए 4 लेन सड़क पार करना होता है ऐसे में वकीलों को आते जाते दुर्घटना का भय बना रहता है। आज भी एक वकील को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी ।ऐसी दुर्घटना को रोकने के लिए दोनों और स्पीड ब्रेकर बनाने की आवश्यकता है ताकि वाहनों की गति को धीमा किया जा सके और दुर्घटना से बचा जा सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved