Post Views 41
December 20, 2025
पुष्कर में बागेश्वर धाम हनुमंत कथा की तैयारियां तेज, पुराने रंगजी मंदिर में सनातन योद्धाओं की बैठक आयोजित
तीर्थ नगरी पुष्कर में आगामी वर्ष 23 फरवरी से प्रस्तावित बागेश्वर धाम के प्रमुख पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमंत कथा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। पुष्कर राज महाराज के आशीर्वाद से होने वाले इस भव्य आयोजन को लेकर सनातन प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
हनुमंत कथा की व्यवस्थाओं और तैयारियों को लेकर शनिवार को पुराने रंगजी मंदिर में सनातन योद्धाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कथा से जुड़ी व्यवस्थाओं, सेवाधारियों की भूमिका और मोबाइल एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही जिन भक्तों और कार्यकर्ताओं का अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था, उनका मौके पर ही मोबाइल एप के जरिए पंजीकरण भी कराया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि फरवरी में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय हनुमंत कथा को लेकर व्यवस्थाएं चरणबद्ध तरीके से की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक सनातन योद्धाओं को आयोजन से जोड़ने के लिए मोबाइल एप के जरिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है, जिससे सेवाधारी भक्तों को जिम्मेदारियां सौंपी जा सकें।
वहीं पवन शर्मा ने बताया कि बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में सेवा देना चाहने वाले सभी भक्त और अनुयायी मोबाइल एप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बैठक में एप की उपयोगिता, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और सेवाओं के विभाजन को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।
इस बैठक में पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा, रोहन बाकोलिया, कैलाश रेनबो, सावित्री प्रसाद गौतम, मुकेश कुमावत, धर्मेंद्र नागौरा, जयकिशन शर्मा, नेहरू पंडित, विष्णु शर्मा, अमित गौड़, पंडित दिनेश शास्त्री, अरुण पाराशर, शुभम पाराशर, मुरारी वैष्णव, कमल उर्फ जैकी पाराशर, अमरचंद सांखला सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष सनातन योद्धा उपस्थित रहे।
बैठक के माध्यम से आयोजन को सफल और व्यवस्थित बनाने का संकल्प लिया गया, वहीं हनुमंत कथा को लेकर पुष्कर में धार्मिक माहौल और अधिक प्रबल होता नजर आया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved