For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 115000296
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: मुख्यमंत्री ने लखपति दीदीयों से विडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से किया संवाद, लखपति दीदीयों को किए टेबलेट वितरित |  Ajmer Breaking News: रावत समाज की एकता, प्रतिभा और संस्कारों का सशक्त मंच बना पुष्कर |  Ajmer Breaking News: विश्व ध्यान दिवस पर अजमेर में ध्यान प्रशिक्षण कार्यक्रम, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया शुभारंभ,जल संसाधन मंत्री रावत ने कहा— ध्यान से स्वस्थ, संतुलित और सकारात्मक समाज का निर्माण संभव |  Ajmer Breaking News: सर्किट हाउस अजमेर में जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने की जनसुनवाई |  Ajmer Breaking News: विकसित राजस्थान के संकल्प को सशक्त समर्थन -जिला स्तरीय रन फॉर विकसित राजस्थान–2025 को जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने दिखाई हरी झंडी |  Ajmer Breaking News: आदर्श नगर थाना अंतर्गत 7 दिसंबर की रात हुई चोरी की रिपोर्ट पुलिस ने 20 दिसंबर को की दर्ज, |  Ajmer Breaking News: धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 27 दिसंबर को मनाए जाने वाले पावन प्रकाश पर्व से पूर्व अजमेर में गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से निकली नगर कीर्तन शोभायात्रा, |  Ajmer Breaking News: अजमेर में चल रहे हैं उर्स के मध्य नजर अजमेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी जीआरपी, आरपीएफ सहित सीआईडी और खुफिया एजेंसियां लगातार चला रही है सर्च अभियान  |  Ajmer Breaking News: सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के लघु अंश के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ |  Ajmer Breaking News: रविवार तड़के जन्नती दरवाजा खोल दिया गया। सालभर में जन्नती दरवाजा चार बार खोला जाता है, लेकिन उर्स में सबसे ज्यादा 6 दिन के लिए खुलता है। | 

राजस्थान न्यूज़: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: नियमों की अनदेखी पर राजस्थान के 11 निजी डेंटल कॉलेजों पर ₹110 करोड़ का जुर्माना, छात्रों की डिग्री मानवीय आधार पर सुरक्षित

Post Views 51

December 20, 2025

यह फैसला जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस विजय विश्नोई की पीठ ने 18 दिसंबर को शैक्षणिक सत्र 2016-17 में हुए बीडीएस एडमिशन फर्जीवाड़े पर सुनाया।

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान में बीडीएस (BDS) प्रवेश घोटाले पर कड़ा रुख अपनाते हुए 11 निजी डेंटल कॉलेजों पर कुल 110 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इन कॉलेजों ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अयोग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया। हालांकि, मानवीय आधार पर कोर्ट ने उन छात्रों की डिग्रियां रद्द होने से बचा ली हैं, जिन्होंने अपना कोर्स पूरा कर लिया है।यह फैसला जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस विजय विश्नोई की पीठ ने 18 दिसंबर को शैक्षणिक सत्र 2016-17 में हुए बीडीएस एडमिशन फर्जीवाड़े पर सुनाया। कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत असाधारण शक्तियों का प्रयोग करते हुए छात्रों के करियर को राहत दी, लेकिन दोषी संस्थानों और राज्य सरकार पर सख्त टिप्पणी की।

2 साल की नि:शुल्क सेवा अनिवार्य

कोर्ट ने डिग्री को नियमित तो किया, लेकिन इसके साथ एक बड़ी शर्त भी रखी। डिग्री प्राप्त कर चुके छात्रों को राजस्थान राज्य में दो साल तक नि:शुल्क (Pro-bono) सेवा देनी होगी। इसके लिए उन्हें आठ सप्ताह के भीतर शपथ पत्र दाखिल करना होगा, जिसमें वे प्राकृतिक आपदाओं, स्वास्थ्य आपात स्थितियों या महामारी के समय राज्य को बिना किसी पारिश्रमिक के सेवाएं देने का वचन देंगे। यह राहत केवल कोर्स पूरा कर चुके छात्रों के लिए होगी, अधूरे कोर्स वालों को कोई राहत नहीं दी गई है।

कॉलेजों की लालच भरी मनमानी पर कोर्ट सख्त

सुप्रीम कोर्ट ने माना कि नीट (NEET) के न्यूनतम पर्सेंटाइल को कम करने का अधिकार केवल केंद्र सरकार को है, जो डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) की सलाह से ही ऐसा कर सकती है। लेकिन राजस्थान सरकार ने अपने स्तर पर पहले 10 पर्सेंटाइल और फिर 5 पर्सेंटाइल की छूट दे दी। कोर्ट ने इसे अवैध करार दिया।

कोर्ट ने यह भी पाया कि निजी कॉलेजों ने इस छूट से भी आगे बढ़कर शून्य या नेगेटिव अंक वाले छात्रों को प्रवेश दे दिया, जो नियमों का खुला उल्लंघन है। पीठ ने कहा कि यह सब हर सीट भरने के लालच में किया गया, जो दंत चिकित्सा शिक्षा के मानकों का मजाक उड़ाने जैसा है।

जुर्माने की राशि सामाजिक कल्याण में होगी उपयोग

कोर्ट ने प्रत्येक अपीलकर्ता डेंटल कॉलेज पर 10-10 करोड़ रुपये और राजस्थान राज्य पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह राशि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पास जमा होगी। इससे प्राप्त ब्याज का उपयोग वृद्धाश्रमों, नारी निकेतन, वन स्टॉप सेंटर और बाल देखभाल संस्थानों के रखरखाव व उन्नयन में किया जाएगा, जिसकी निगरानी राजस्थान हाईकोर्ट के पांच न्यायाधीशों की समिति करेगी।

कोर्ट की स्पष्ट चेतावनी

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि यह राहत भविष्य के लिए नजीर नहीं बनेगी। गलती कॉलेजों और राज्य सरकार की थी, जिसका खामियाजा छात्रों को नहीं भुगतना चाहिए, लेकिन नियमों की अनदेखी किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved