Post Views 41
December 21, 2025
विकसित राजस्थान के संकल्प को सशक्त समर्थन -जिला स्तरीय “रन फॉर विकसित राजस्थान–2025” को जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने दिखाई हरी झंडी
प्रदेश की जनकल्याणकारी सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अजमेर में आयोजित जिला स्तरीय “रन फॉर विकसित राजस्थान–2025” कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर के लोकप्रिय विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर आमजन को स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर राजस्थान के निर्माण का संदेश हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि यह आयोजन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक प्रभावी जनआंदोलन के रूप में उभरा, जिसने जनभागीदारी और जनजागरूकता को नई ऊर्जा दी। मंत्री श्री रावत ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य के प्रति चेतना बढ़ाते हैं, बल्कि सामाजिक एकजुटता और राष्ट्रनिर्माण की भावना को भी मजबूत करते हैं।
उन्होंने कहा कि उर्जावान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के कुशल, संवेदनशील एवं दूरदर्शी नेतृत्व में राजस्थान निरंतर विकास, सुशासन और जनकल्याण के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। प्रदेश सरकार की नीतियाँ और योजनाएँ गांव-ढाणी से लेकर शहरों तक आमजन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं।
मंत्री श्री रावत ने इसे केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि स्वस्थ, समृद्ध और आत्मनिर्भर राजस्थान के निर्माण का प्रेरक संदेश बताते हुए कहा कि जन-जन की सक्रिय सहभागिता से ही विकसित राजस्थान का सपना साकार होगा। उन्होंने युवाओं और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे स्वास्थ्य, अनुशासन और राष्ट्रहित को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह, एडीएम ज्योति ककवानी, प्रशासनिक अधिकारी, स्काउट के विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर विकसित राजस्थान के संकल्प को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved