For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 115004056
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: आयुर्वेदिक क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का हुआ समापन |  Ajmer Breaking News: मुख्यमंत्री ने लखपति दीदीयों से विडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से किया संवाद, लखपति दीदीयों को किए टेबलेट वितरित |  Ajmer Breaking News: रावत समाज की एकता, प्रतिभा और संस्कारों का सशक्त मंच बना पुष्कर |  Ajmer Breaking News: विश्व ध्यान दिवस पर अजमेर में ध्यान प्रशिक्षण कार्यक्रम, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया शुभारंभ,जल संसाधन मंत्री रावत ने कहा— ध्यान से स्वस्थ, संतुलित और सकारात्मक समाज का निर्माण संभव |  Ajmer Breaking News: सर्किट हाउस अजमेर में जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने की जनसुनवाई |  Ajmer Breaking News: विकसित राजस्थान के संकल्प को सशक्त समर्थन -जिला स्तरीय रन फॉर विकसित राजस्थान–2025 को जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने दिखाई हरी झंडी |  Ajmer Breaking News: आदर्श नगर थाना अंतर्गत 7 दिसंबर की रात हुई चोरी की रिपोर्ट पुलिस ने 20 दिसंबर को की दर्ज, |  Ajmer Breaking News: धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 27 दिसंबर को मनाए जाने वाले पावन प्रकाश पर्व से पूर्व अजमेर में गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से निकली नगर कीर्तन शोभायात्रा, |  Ajmer Breaking News: अजमेर में चल रहे हैं उर्स के मध्य नजर अजमेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी जीआरपी, आरपीएफ सहित सीआईडी और खुफिया एजेंसियां लगातार चला रही है सर्च अभियान  |  Ajmer Breaking News: सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के लघु अंश के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ | 

अजमेर न्यूज़: आयुर्वेदिक क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का हुआ समापन

Post Views 01

December 21, 2025

शिविर में पाइल्स, मस्से आदि बीमारियों के लगभग 170 पंजीयन एवं राज्यस्तरीय सर्जन डॉ. आशीष सोनी और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी सैनी द्वारा सफल ऑपरेशन किए गए।

आयुर्वेदिक क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का हुआ समापन

अजमेर, 21 दिसम्बर। आयुर्वेद विभाग, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय आयुष मिशन, एवं भारत विकास परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में विगत 10 दिनों से किशनगढ़ शहर में खांडल छात्रावास अनाज मंडी जयपुर रोड पर आयोजित किये जा रहे क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का रविवार को समापन हो गया है।

आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. हनुमान मीना बताया की किशनगढ़ शहर में विगत 10 दिनों से आयुर्वेदिक शिविर का संचालन किया जा रहा था। इस शिविर का रविवार को समापन कार्यक्रम रखा गया। इसकी अध्यक्षता परियोजना निदेशक राष्ट्रीय आयुष मिशन डॉ. दिनेश कुमार शर्मा ने की तथा भारत विकास परिषद् से श्री प्रहलाद जी, श्री भगवानस्वरूप बाहेती विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

इस चिकित्सा शिविर में किशनगढ़ शहर एवं समीपस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से बहुत अधिक संख्या में रोगी स्वास्थ्य लाभ के लिए आये। शिविर में पाइल्स, मस्से आदि बीमारियों के लगभग 170 पंजीयन एवं राज्यस्तरीय सर्जन डॉ. आशीष सोनी और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी सैनी द्वारा सफल ऑपरेशन किए गए। शिविर में  प्रतिदिवस सभी मरीजों की ड्रेसिंग एवं देखभाल की गयी। सभी मरीजों एवं उनके परिजनों को शिविर में 10 दिवस तक रहने एवं खाने की निःशुल्क व्यवस्था की गई। मरीजों को डिस्चार्ज करते समय 7 दिवस की अतिरिक्त दवाईयां दी गई।

 क्षारसूत्र के अतिरिक्त इस चिकित्सा शिविर में अर्श, भगंदर के अतिरिक्त अन्य आयुर्वेदिक चिकित्स पद्धतियों से रोगियों का उपचार किया गया जैसे अग्निकर्म चिकित्सा द्वारा विभिन्न वात रोगों घुटनों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका, फ्रोजन शोल्डर पैरों की कीले, त्वचा पर होने वाले मस्से आदि की चिकित्सा उपलब्ध करवायी गयी। पंचकर्म पद्धति द्वारा वातरोगों से ग्रसित, सायटिका, कमरदर्द, पुराना जोड़ों का दर्द आदि का उपचार किया गया एवं जिला स्तरीय विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बहिरंग मरीजों का उपचार किया गया । शिविर में लगभग 5300 पंजीयन किये गए। इसमें से 3500 रोगियों की निशुल्क औषधिया दी गयी। पंचकर्म विधा से डॉ. शालिनी झंवर ने 372 रोगी, अग्निकर्म से डॉ. दिनेश मीना ने लगभग 700 रोगी, मर्म चिकित्सा से डॉ. अंजू कटारे ने 930 रोगियों का सफल उपचार किया । आम जनता एवं मरीजों ने समापन कार्यक्रम में उच्चाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों से हर साल इस तरह की शिविर आयोजित किये जाने हेतु निवेदन किया। शिविर में डॉ. जगदीश सिंह राजावत जी सह प्रभारी डॉ. हेमराज सेन, डॉ. गोविन्द नारायण, डॉ. रवि वर्मा श्री आदित्य शर्मा, गिरिराज शर्मा, तनुज सैनी, दीपचंद, गोरधन, माना देवी एवं भारत विकास परिषद् के सदस्यों द्वारा सेवाएं प्रदान की गई।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved