Post Views 41
December 21, 2025
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के लघु अंश के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मूल सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के पावन लघु अंश की यात्रा रविवार को पुष्कर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं में इसे लेकर विशेष उत्साह और आस्था देखने को मिली। यात्रा के अंतर्गत सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का यह दुर्लभ लघु अंश सबसे पहले पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर पहुंचा। इसके पश्चात जयमल कोट में आमजन के दर्शन के लिए रखा गया, जहां दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त उमड़ पड़े।
आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक वशिष्ठ वैष्णव ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व आमजन को ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने के उद्देश्य से आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक पं. श्री श्री रविशंकर के सान्निध्य में देश के प्रमुख धार्मिक और तीर्थ स्थलों में यह यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में रविवार को बेंगलुरु स्थित आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम से स्वामी परमानंद सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का लघु अंश लेकर पुष्कर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि वर्ष 1026 ईस्वी में हुए आक्रमण के बाद मूल सोमनाथ ज्योतिर्लिंग विलुप्त हो गया था, लेकिन लगभग एक हजार वर्षों बाद यह अपने पावन लघु अंश स्वरूप में पुनः प्रकट हुआ है। इस कारण इसके दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष श्रद्धा और उत्सुकता है। पुष्कर में शिव भक्तों और श्रद्धालुओं ने इस दुर्लभ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
दर्शन कार्यक्रम के दौरान जयमल ट्रस्ट के महेंद्र सिंह कड़ेल, दशरथ सिंह तंवर, रघुवीर सिंह, केदार सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में धार्मिक वातावरण और भक्ति भाव का विशेष दृश्य देखने को मिला।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved