Post Views 21
December 21, 2025
आदर्श नगर थाना अंतर्गत 7 दिसंबर की रात हुई चोरी की रिपोर्ट पुलिस ने 20 दिसंबर को की दर्ज,
पीड़ित का सोने चांदी के जेवरात और नगदी सहित लगभग 10 से 12 लाख रुपए का माल हुआ चोरी
अजमेर आदर्श नगर थाना अंतर्गत मकान से चोर सोने चांदी के जेवरात सहित 50 हजार की नकदी चुरा कर फरार हो गए। चोर इतने शातिर थे कि मकान से चुराए गए मोबाइल द्वारा पीड़ित के खाते से साढ़े 26 हजार रुपए भी चार अलग अलग एकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने आदर्श नगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन 7 दिसंबर को हुई चोरी की रिपोर्ट 20 दिसंबर को दर्ज की गई वो भी पीड़ित ने जब एसपी ओर आईजी से फ़रियाद लगाई तब।बहरहाल आदर्श नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। माखुपुरा हटुन्डी चौराहा निवासी भाग चन्द रावत ने बताया कि 7 दिसंबर की रात उन्हें कुछ गंध आई और वे बेहोशी की हालत में कमरे के बिना ताला लगाए ही सो गए।रात 2 बजे से पहले चोर कमरे में रखे बक्से से पत्नी का सोने का हार, सोने की नथ, सोने की रखडी, आधा किलो चांदी की कनकती, 250 ग्राम चांदी की पाईजेब व करीब 50 हजार की नकदी सहित 10 से 12 लाख रुपए का माल चुरा ले गए। जब पुलिस को फोन करने के लिए मोबाइल ढूंढा तो मोबाइल भी नहीं मिला। शातिर चोरों ने मोबाइल फोन से उसके खाते से 26 हजार 548 रुपए भी ट्रांसफर कर लिए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved