For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 115002377
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: आयुर्वेदिक क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का हुआ समापन |  Ajmer Breaking News: मुख्यमंत्री ने लखपति दीदीयों से विडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से किया संवाद, लखपति दीदीयों को किए टेबलेट वितरित |  Ajmer Breaking News: रावत समाज की एकता, प्रतिभा और संस्कारों का सशक्त मंच बना पुष्कर |  Ajmer Breaking News: विश्व ध्यान दिवस पर अजमेर में ध्यान प्रशिक्षण कार्यक्रम, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया शुभारंभ,जल संसाधन मंत्री रावत ने कहा— ध्यान से स्वस्थ, संतुलित और सकारात्मक समाज का निर्माण संभव |  Ajmer Breaking News: सर्किट हाउस अजमेर में जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने की जनसुनवाई |  Ajmer Breaking News: विकसित राजस्थान के संकल्प को सशक्त समर्थन -जिला स्तरीय रन फॉर विकसित राजस्थान–2025 को जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने दिखाई हरी झंडी |  Ajmer Breaking News: आदर्श नगर थाना अंतर्गत 7 दिसंबर की रात हुई चोरी की रिपोर्ट पुलिस ने 20 दिसंबर को की दर्ज, |  Ajmer Breaking News: धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 27 दिसंबर को मनाए जाने वाले पावन प्रकाश पर्व से पूर्व अजमेर में गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से निकली नगर कीर्तन शोभायात्रा, |  Ajmer Breaking News: अजमेर में चल रहे हैं उर्स के मध्य नजर अजमेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी जीआरपी, आरपीएफ सहित सीआईडी और खुफिया एजेंसियां लगातार चला रही है सर्च अभियान  |  Ajmer Breaking News: सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के लघु अंश के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ | 

अजमेर न्यूज़: रविवार तड़के जन्नती दरवाजा खोल दिया गया। सालभर में जन्नती दरवाजा चार बार खोला जाता है, लेकिन उर्स में सबसे ज्यादा 6 दिन के लिए खुलता है।

Post Views 01

December 21, 2025

परंपरा के अनुसार जन्नती दरवाजा उर्स में आने वाले जायरीन के लिए खोला जाता है। परंपरा के अनुसार यह दरवाजा कुल की रस्म के बाद 6 रजब को बंद कर दिया जाता है।

अजमेर ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलैह के 814 वें उर्स के मौके पर शनिवार रात खुद्दाम ए ख्वाजा ने मजार शरीफ पर साल भर चढ़ाया गया संदल उतारा ओर इसे बतौर तबर्रुक जायरीन में तकसीम किया गया।
रजब का चांद नजर आने पर रात से उर्स की औपचारिक शुरुआत होगी। अन्यथा कल पहली महफिल होगी। जमादिउस्सानी माह की 28 तारीख को देखते हुए परंपरा के अनुसार मजार शरीफ की रात की खिदमत के वक्त संदल उतारा गया। खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सखी और अंजुमन के उर्स कन्वीनर सैयद हसन हाशमी सहित अन्य खुद्दाम इसे जायरीन में तकसीम करते नजर आए। हाशमी ने बताया कि रविवार को चांद की 29 तारीख है। तड़के 4:30 बजे जन्नती दरवाजा जियारत के लिए खोल दिया गया। मगरिब की नमाज के बाद हिलाल कमेटी की बैठक होगी। शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दीकी की सदारत में होने वाली इस बैठक में चांद दिखाई देने या नहीं देने का फैसला होगा। इधर, उर्स की महफिल दरगाह दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान की सदारत में महफिल खाना में होगी। रजब का चांद होने पर रविवार रात को पहली महफिल होगी। मध्य रात्रि को मजार शरीफ को पहला गुस्ल दिया जाएगा। चांद नहीं होने पर अगले दिन से यह आयोजन होंगे।
खादिम सैयद मेहराज चिश्ती ने बताया कि 
रविवार तड़के जन्नती दरवाजा खोल दिया गया। सालभर में जन्नती दरवाजा चार बार खोला जाता है, लेकिन उर्स में सबसे ज्यादा 6 दिन के लिए खुलता है। इसके बाद एक दिन ईद-उल-फितर के मौके पर एक दिन बकरा ईद के मौके पर और एक दिन ख्वाजा साहब के गुरु हजरत उस्मान हारूनी के सालाना उर्स के मौके पर यह दरवाजा खुलता है। परंपरा के अनुसार जन्नती दरवाजा उर्स में आने वाले जायरीन के लिए खोला जाता है। परंपरा के अनुसार यह दरवाजा कुल की रस्म के बाद 6 रजब को बंद कर दिया जाता है। जन्नती दरवाजे पर सालभर जायरीन मन्नत का धागा बांधते हैं। जन्नती दरवाजा खुलने के बाद से ही जायरीन की आवक बढ़ जाती है। दरगाह जियारत को आए जायरीन सिर पर मखमल की चादर और फूलों की टोकरी लिए अपनी बारी का इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा कि ख्वाजा का दरबार गरीबों का मदीना है जो लोग मदीना नहीं जा सकते वह इस छोटे मदीना में आकर अपनी अकीदत बयां कर सकते हैं और मन्नतें मुरादे मांग सकते हैं उनकी सभी मुरादे पूरी होती है।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved