Post Views 711
December 20, 2025
उदयपुर में एक सड़क हादसे के पीछे छिपी खौफनाक साजिश का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामूली कहासुनी के बाद युवक की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई और इसे एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की गई। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली गई है। घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र की है। बताया गया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे आरव खोखर अपने साथी हिमांशु के साथ स्कूटी से किशनपोल से मल्लातलाई जा रहा था। मोगरावाड़ी इलाके में एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में आरव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है। मामले में आरव के नाना भंवरलाल गारू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शुरुआती जांच में पुलिस को यह साधारण एक्सीडेंट नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या का मामला लगा। जांच आगे बढ़ने पर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि बलीचा क्षेत्र में तीनों आरोपियों की आरव और हिमांशु से पहले कहासुनी हो गई थी। इसके बाद आरोपियों ने उनकी स्कूटी का पीछा शुरू कर दिया। हत्या की नीयत से रास्ते में कई बार टक्कर मारने की कोशिश की गई, लेकिन सफल नहीं हो पाए। मोगरावाड़ी में मौका मिलते ही कार से जोरदार टक्कर मारकर आरव को कुचल दिया गया और आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास तलाशी के दौरान आरोपियों की कार को संदिग्ध हालत में खड़ा देखा। पुलिस जाब्ता देखकर आरोपी दीवार फांदकर भागने लगे, लेकिन गिरने से उनके हाथ-पैर में चोट लग गई और उन्हें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में सोहेल उर्फ टेनी, मोहसीन और सोहेल शामिल हैं। सोहेल उर्फ टेनी गोवर्धन विलास थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ डकैती की योजना, हत्या और मारपीट समेत आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved