For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 114911046
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर में अधिवक्ताओं का हंगामा: सड़क पर PWD अधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पुलिस ने बचाया: स्पीड ब्रेकर विवाद पर शहर में तनाव |  Ajmer Breaking News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने वर्ष 2026 की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आधिकारिक टाइम टेबल जारी कर दिया है। |  Ajmer Breaking News: राज्य सरकार के 2 वर्ष,नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान, शुक्रवार को विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन |  Ajmer Breaking News: राज्य सरकार के दो वर्ष ,नव उत्थान–नई पहचान,बढ़ता राजस्थान–हमारा राजस्थान,जिला स्तरीय महिला सम्मेलन समारोह पूर्वक आयोजित |  Ajmer Breaking News: प्रभारी सचिव ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का अवलोकन |  Ajmer Breaking News: बाल वाहिनी चालकों का प्रशिक्षण आयोजित |  Ajmer Breaking News: दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल द्वारा 69 लाख रुपये की लागत से वार्ड 52 ओर वार्ड 56 में 69 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास |  Ajmer Breaking News: अजमेर की सड़कों व डिवाइडरों की बदहाल स्थिति पर युवा कांग्रेस का आक्रोश, PWD कार्यालय के मुख्य द्वार तोड़ कर घुसे युवक कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन, |  Ajmer Breaking News: अजमेर जिला न्यायालय के बाहर स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर वकीलों का उग्र प्रदर्शन, अजमेर–जयपुर रोड 2 घंटे जाम, |  Ajmer Breaking News: राज्य सरकार के 2 वर्ष,पर्यावरण जागरूकता रैली का हुआ आयोजन, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना ने हरि झंडी दिखा किया रैली को रवाना  | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: विधायक निधि कोष कमीशन मामला : सदाचार कमेटी ने तीनों विधायकों से की पूछताछ, सबूत पेश करने के लिए मांगा समय

राजस्थान न्यूज़: विधायक निधि कोष में कमीशन मांगने के मामले की जांच के तहत राजस्थान विधानसभा की सदाचार कमेटी ने शुक्रवार को तीनों आरोपित विधायकों से वन-टू-वन पूछताछ की। यह पूछताछ प्रातः काल 11:00 बजे विधानसभा परिसर में हुई, जिसमें सबसे पहले निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत, उसके बाद कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और अंत में भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा को बुलाया गया। पूछताछ के दौरान कमेटी ने तीनों विधायकों से सीधा सवाल किया—“क्या आपने कमीशन मांगा?”जवाब में तीनों विधायकों ने स्वयं को पूरी तरह निर्दोष बताया और आरोपों से इनकार किया। सबूत पेश करने के लिए समय मांगा जब कमेटी ने उनसे अपने दावों के समर्थन में सबूत मांगे, तो तीनों ने समय की मांग की। भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा ने 15 दिन का, कांग्रेस विधायक अनीता जाटव ने 7 दिन का और निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने 10 दिन का समय मांगा। सदाचार कमेटी ने तीनों की मांग स्वीकार कर ली है। अब तीनों विधायकों को समय सीमा पूरी होने के बाद अलग-अलग तारीखों में दोबारा पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा।आगे की कार्रवाई तीनों विधायकों द्वारा सबूत प्रस्तुत करने और दोबारा पूछताछ के बाद तय होगी। सदाचार कमेटी की कड़ी चेतावनी—“भ्रष्टाचार हुआ तो बर्दाश्त नहीं करेंगे: कैलाश वर्मा शुक्रवार को विधानसभा की सदाचारकमेटी के सभापति कैलाश वर्मा ने कहा कि यदि किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार साबित होता है, तो कमेटी इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभापति कैलाश वर्मा ने कहा कि कमेटी सत्यता स्थापित करने के लिए स्टिंग करने वाले पत्रकार को भी बुलाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उनके पास कौन से साक्ष्य मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सदाचार कमेटी पूरी गंभीरता और निष्पक्षता से जांच कर रही है। वर्मा ने सख्त लहजे में कहा— “यदि किसी प्रकार का भ्रष्टाचार सामने आता है, तो कमेटी उसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। दूध का दूध और पानी का पानी किया जाएगा।” कमेटी की जांच रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसे विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा जाएगा। विधायक ऋतु बनावत बोलीं—“हर कहानी के दो पहलू होते हैं, एक पक्ष देखकर निर्णय नहीं किया जा सकता” विधायक निधि में कमीशनखोरी के आरोपों की जांच कर रही विधानसभा की सदाचार कमेटी के सामने शुक्रवार को निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत पेश हुईं। कमेटी की ओर से जारी नोटिस पर उपस्थित होकर बनावत ने अपना पक्ष विस्तार से रखा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि “हर कहानी के दो पहलू होते हैं, एक ही पक्ष देखकर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता।” ऋतु बनावत ने बताया कि जिस दिन से यह खबर प्रकाशित हुई है, वह लगातार अपना पक्ष स्पष्ट कर रही हैं। विधायक ने कहा कि कमेटी ने उनसे पूछा कि खबरों में जो वीडियो और आरोप सामने आए हैं, उनमें उनकी भूमिका क्या है। इसके जवाब में उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया और यह भी कहा कि उनके खिलाफ प्रसारित वीडियो ‘एडिटेड’ है। उन्होंने दावा किया कि वास्तविक संदर्भ को हटाकर भ्रामक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। बनावत ने कहा कि विधायक निधि खर्च करने के लिए स्पष्ट गाइडलाइन होती हैं और यह प्रत्येक मद में खर्च नहीं की जा सकती। ऐसे में कमीशन लेने का आरोप निराधार है। सदाचार कमेटी ने उनसे और दस्तावेज मांगे हैं, जिसके लिए उन्होंने समय मांगा है। अब अगली सुनवाई में वे आवश्यक रिकॉर्ड प्रस्तुत करेंगी। कैमरे में कैद हुई डील मामला तब सामने आया जब एक अखबार के स्टिंग ऑपरेशन में तीनों विधायक अपने विधायक फंड से विकास कार्यों की सिफारिश के बदले कमीशन की डील करते हुए कैमरे में रिकॉर्ड हो गए थे। रिपोर्टर ने डमी फर्म का प्रोपराइटर बनकर संपर्क किया और इस कथित भ्रष्टाचार का खुलासा किया।

Read more 19th Dec 2025

राजस्थान न्यूज़: उदयपुर पुलिस की कार्रवाई: होटल में रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़, 39 आरोपी गिरफ्तार—7,000 फीस लेकर चल रहा था रैकेट

राजस्थान न्यूज़: उदयपुर। सायरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार रात एक होटल में चल रही रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति गतिविधियों का भंडाफोड़ करते हुए 39 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें 31 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। महिलाएं दिल्ली और अन्य राज्यों से वेश्यावृत्ति के लिए लाई गई थीं, जबकि ज्यादातर पुरुष मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जो उदयपुर में अय्याशी करने पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि 16 दिसंबर को सूचना मिली कि विस्मा गांव के पास इन्द्रप्रस्थ हैरिटेज रिसोर्ट होटल में इंदौर निवासी राजेश शर्मा और दिल्ली निवासी ऋषभ राजपूत रेव पार्टी आयोजित कर रहे हैं। पार्टी में शराब, मुजरा और अनैतिक कृत्यों के लिए दिल्ली से युवतियां बुलाई गई थीं। रेड से पहले बोगस ग्राहक भेजा  सूचना की पुष्टि के बाद डीवाईएसपी गोपाल चंदेल ने योजनाबद्ध कार्रवाई करते हुए एक बोगस ग्राहक को होटल के भीतर भेजा। अंदर की स्थिति स्पष्ट होते ही पुलिस टीम ने दबिश दी, जिसके बाद रिसोर्ट में हड़कंप मच गया। होटल के कमरों में सेक्स रैकेट उजागर तलाशी के दौरान शराब पार्टियां,अश्लील नृत्य (मुजरा) और वेश्यावृत्ति की गतिविधियां पाई गईं। पुलिस ने मौके से 31 पुरुष और 8 युवतियों को गिरफ्तार किया। इनमें पार्टी आयोजक राजेश शर्मा, ऋषभ राजपूत, और होटल संचालक मूलाराम (निवासी सादड़ी) भी शामिल हैं। 7,000 रुपये वसूली जा रही थी फीस पुलिस के मुताबिक रेव पार्टी में प्रवेश और अनैतिक गतिविधियों के लिए 7,000 रुपये की फीस ली जा रही थी। मौके से अंग्रेजी ब्रांडेड शराब, साउंड सिस्टम,नगदी, मोबाइल,और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ वेश्यावृत्ति, आर्म्स, अनैतिक गतिविधियों और शांति भंग करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।परिवारों को भी भेजी गई सूचना

Read more 19th Dec 2025

राजस्थान न्यूज़: अंतर्राष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन 20–21 दिसंबर को जोधपुर में; मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

राजस्थान न्यूज़: जोधपुर। अंतर्राष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन 20 और 21 दिसंबर 2025 को जोधपुर में भव्य रूप से आयोजित होने जा रहा है। सम्मेलन के मुख्य संयोजक घनश्याम ओझा एवं स्वागत अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को औपचारिक आमंत्रण प्रेषित किया, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया। उनके आने की पुष्टि के बाद समाज में उत्साह और उमंग की लहर दौड़ गई है। इस वर्ष का महासम्मेलन कई दृष्टियों से ऐतिहासिक होने वाला है। कार्यक्रम में विशाल सारस्वत ग्लोबल एक्सपो, भव्य कुलदेवी मंडपम, तथा साहित्य, कला, संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत को समर्पित आकर्षक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के अनुसार, यह सम्मेलन सारस्वत समाज की गौरवशाली परंपराओं, उपलब्धियों और वैश्विक पहचान का अद्वितीय संगम पेश करेगा। सम्मेलन के लिए अब तक हज़ारों सारस्वत बंधु पंजीकरण कर चुके हैं, जिससे समाज में अभूतपूर्व उत्साह और एकजुटता का वातावरण निर्मित हुआ है। आयोजन समिति का विश्वास है कि यह भव्य कार्यक्रम सारस्वत समाज के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में अंकित होगा और भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

Read more 18th Dec 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल का 90 वर्ष की उम्र में निधन

राष्ट्रीय न्यूज़: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और देश के पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का शुक्रवार सुबह 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने लातूर स्थित अपने निवास देवघर में सुबह 6:30 बजे अंतिम सांस ली। कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे पाटिल का वहीं उपचार चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा। परिवार में बेटे शैलेश, बहू अर्चना और दो पोतियां हैं। शिवराज पाटिल भारतीय राजनीति के उन चुनिंदा नेताओं में रहे, जिन्होंने लंबे समय तक केंद्र की सत्ता में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। लातूर लोकसभा सीट से वे 7 बार सांसद रहे और इंदिरा गांधी व राजीव गांधी के अत्यंत विश्वस्त नेताओं में शामिल थे। 1980 के दशक में उन्होंने रक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया, जबकि 1991 से 1996 तक वे लोकसभा के 10वें अध्यक्ष रहे—जो उनके संसदीय अनुभव और नेतृत्व क्षमता का बड़ा प्रतीक माना जाता है।

Read more 12th Dec 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: पुतिन के सम्मान में डिनर: शशि थरूर को बुलाया, राहुल और खरगे को नज़र अंदाज किए जाने पर कांग्रेस नाराज़

राष्ट्रीय न्यूज़: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में शुक्रवार रात राष्ट्रपति भवन में विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इस डिनर को लेकर राजनीतिक हलकों में विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि विपक्ष के दोनों प्रमुख नेताओं — लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे — को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया। कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को इस आयोजन में आमंत्रण मिलने की पुष्टि हुई है, जिससे पार्टी में असंतोष और गहराया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि तमाम अटकलों के बीच अब यह स्पष्ट है कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष को इस रात्रिभोज में नहीं बुलाया गया। राहुल गांधी ने लगाया सरकार पर असुरक्षा का आरोप राहुल गांधी ने इससे पहले केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि विदेशी राष्ट्राध्यक्षों का विपक्षी नेताओं से मिलना भारत की एक पुरानी परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि चाहे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार हो या डॉ. मनमोहन सिंह की, विपक्ष के नेताओं से संवाद हमेशा होता रहा है, लेकिन वर्तमान सरकार विपक्ष को इस प्रक्रिया से दूर रखती है, जिससे सरकार की असुरक्षा की भावना झलकती है। शशि थरूर को मिला न्योता कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पुष्टि की है कि उन्हें विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष के रूप में राष्ट्रपति भवन में आयोजित पुतिन के सम्मान समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। जब उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी को क्यों नहीं बुलाया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Read more 6th Dec 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! अजमेर में अधिवक्ताओं का हंगामा: सड़क पर PWD अधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पुलिस ने बचाया: स्पीड ब्रेकर विवाद पर शहर में तनाव

New! राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने वर्ष 2026 की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आधिकारिक टाइम टेबल जारी कर दिया है।

New! राज्य सरकार के 2 वर्ष,नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान, शुक्रवार को विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

New! राज्य सरकार के दो वर्ष ,नव उत्थान–नई पहचान,बढ़ता राजस्थान–हमारा राजस्थान,जिला स्तरीय महिला सम्मेलन समारोह पूर्वक आयोजित

New! प्रभारी सचिव ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का अवलोकन

New! बाल वाहिनी चालकों का प्रशिक्षण आयोजित

New! दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल द्वारा 69 लाख रुपये की लागत से वार्ड 52 ओर वार्ड 56 में 69 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास

New! अजमेर की सड़कों व डिवाइडरों की बदहाल स्थिति पर युवा कांग्रेस का आक्रोश, PWD कार्यालय के मुख्य द्वार तोड़ कर घुसे युवक कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन,

New! अजमेर जिला न्यायालय के बाहर स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर वकीलों का उग्र प्रदर्शन, अजमेर–जयपुर रोड 2 घंटे जाम,

New! मेवाड़ की विरासत पर घमासान: लक्ष्यराज की बहन ने अरविंद सिंह मेवाड़ की वसीयत को दी चुनौती