Post Views 131
December 18, 2025
उदयपुर के भूपालपुरा क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आबादी वाले इलाके में पैंथर घुस आया। कृष्णपुरा कॉलोनी में पैंथर दीवार फांदकर एक घर में दाखिल हुआ और फिर छलांग लगाकर सामने वाले मकान में चला गया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पैंथर के मूवमेंट की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और अलग-अलग स्थानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। कृष्णपुरा निवासी आशा कंवर ने बताया कि वह सुबह करीब 10:30 बजे घर के बाहर झाड़ू लगा रही थीं, तभी लेपर्ड अचानक दीवार कूदकर सीधे उनके सामने आ गया। पैंथर कुछ ही फीट की दूरी पर था। डर के कारण वह तुरंत कमरे में भाग गईं। इसके बाद पैंथर सामने वाले घर में चला गया। इस मामले में एडिशनल एसपी (सिटी) उमेश ओझा ने बताया कि जिस घर में पैंथर देखा गया है, वहां सर्च जारी है। परिवार के सदस्य दूसरी मंजिल पर सुरक्षित हैं। लोगों को घरों से बाहर निकलने और छतों पर खड़े होने से मना किया गया है। एएसपी ने चेतावनी दी कि पैंथर घबराया हुआ है, ऐसे में वह हमला भी कर सकता है। इसलिए सभी लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की गई है। फिलहाल भूपालपुरा और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है और वन विभाग की टीम पैंथर की तलाश में जुटी हुई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved