Post Views 81
December 18, 2025
तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत बनाई गई गुमटियों के खिलाफ एडीए की दमनात्मक कार्यवाही से गुमटी धारकों में आक्रोश,
गुमटी बचाओ संगठन के बैनर तले 350 पीड़ित गुमटी धारकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर दिया धरना, कांग्रेस नेताओं ने दिया समर्थन
अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा हाल ही में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बेरोजगारों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री रोजगार योजना अंतर्गत आवंटित की गई गुमटियों को द्वेषतावस तोड़ने की की गई कार्यवाही के विरुद्ध गुरुवार को गुमटी बचाओ संगठन की बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देकर विरोध प्रदर्शित किया गया। साथ ही एडीए अध्यक्ष जिला कलेक्टर लोक बंधु को ज्ञापन देकर अधिकारियों को पाबंद करने और आगे से बची हुई गुमटियों को अतिक्रमण ना मान कर तोड़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। संगठन के सचिव कांति कुमार शर्मा ने बताया कि आज के धरने प्रदर्शन में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता, पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता, प्रदेश कांग्रेस सचिव डॉक्टर सुनील लारा, सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पार्षद और पदाधिकारी धरने में शामिल हुए हैं और भाजपा सरकार और जिला प्रशासन द्वारा की जा रही इस दमनात्मक कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सड़क किनारे तय सीमा के अंदर गुमटियां देकर रोजगार उपलब्ध कराया था। सरकार को तोड़ने की बजाय उनकी लीज अवधि बढ़ानी चाहिए थी ताकि किसी का रोजगार ना छीने लेकिन सरकार गरीबों को और गरीब बनाने पर आमादा है। आज जिन लोगों से रोजगार छिन गया है उन गुमटी धारकों से पूछो कि उनके परिवार कैसे पलेगा कैसे उनके बच्चे पढ़ पाएंगे जबकि पिछले 20-20 साल से इसी के सहारे अपने और अपने परिवार का भरन पोषण करते आ रहे हैं लेकिन सरकार और प्रशासन असल अतिक्रमणकारियों अमीरों पर कोई कार्रवाई नहीं करता गरीबों को ही अपना शिकार बनाता है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज कलेक्टर को ज्ञापन दिया है जल्दी मुख्यमंत्री भजनलाल से मिलकर उन्हें अपनी पीड़ा व्यक्त की जाएगी कि गरीबों पर अत्याचार बंद किया जाए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved