Post Views 01
December 18, 2025
उर्स की शुरुआत पर जिला प्रशासन ने चढ़ाई चादर
अजमेर, 18 दिसम्बर। ख्वाजा गरीब नवाज के 814वें उर्स पर गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा दरगाह में चादर पेश की गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने दरगाह में चादर पेश कर उर्स की सफलता की दुआ मांगी। इस मौके पर संभागीय श्री शक्ति सिंह राठौड़, अजमेर रेंज महानिरीक्षक श्री राजेंद्र सिंह, जिला कलक्टर श्री लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान, डॉ.अजेय सिंह एवं डॉ. नेहा राजपूत, मेला मजिस्ट्रेट श्री नरेंद्र कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी श्रीमती गरिमा नरूला सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा दरगाह में चादर पेश की गई। चादर व अकीदत के फूल पेश कर प्रशासनिक अधिकारियों ने 814वां उर्स शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो इसे लेकर के दुआ मांगी है। संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ ने कहा कि जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग चाक-चौबंद होकर 24 घंटे ड्यूटी कर रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन की तरफ से चादर पेश की गई है और उर्स शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो, सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी ढंग से निभाए से लेकर के दुआ मांगी गई है। जिला कलक्टर श्री लोक बंधु ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जिला प्रशासन ने दरगाह में चादर चढ़ाई है। देश में प्रेम भाईचारा बना रहे और शांतिपूर्ण तरीके उर्स संपन्न हो इसके लेकर दुआ मांगी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved