Post Views 51
December 18, 2025
राज्य सरकार के दो वर्ष नव उत्थान - नई पहचान, बढ़ता राजस्थान - हमारा राजस्थान, गुरूवार को विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन
अजमेर, 18 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में गुरूवार को जिले भर में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सरकार के 2 वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में मिशन लाईफ थीम पर ब्लॉक अरांई के विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अरांई ने बताया कि इसमें पर्यावरण जागरूकता के लिए रैली, पोस्टर अथवा स्लोगन तथा निबन्ध प्रतियोगिताएं एवं मिशन लाईफ प्रतिज्ञा कार्यक्रम किए गए।
विभिन्न स्वच्छता जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित
मिशन लाईफ अभियान के अंतर्गत नगर निगम के सौजन्य से पर्यावरण संरक्षण हेतु एक सराहनीय पहल की गई। नगर निगम अजमेर एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से शुक्रवार को विभिन्न स्वच्छता जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गई। इन गतिविधियों में प्रमुख रूप से सावित्री स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इसमें जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में विद्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध एवं वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं के अंतर्गत स्वच्छता से संबंधित अलग-अलग विषयों पर चित्रकला, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। विद्यार्थियों ने अपने विचारों की प्रभावी प्रस्तुति देते हुए कचरा प्रबंधन एवं प्लास्टिक उपयोग को कम करने के उपायों पर प्रकाश डाला। जिसमें प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
मनाया जाएगा इको-फ्रेंडली उर्स
इसी कड़ी में नगर निगम द्वारा जीरो वेस्ट उर्स एवं इको-फ्रेंडली 814वें उर्स की शुरुआत की गई। इसमें नगर निगम एवं माईएफएम के सहयोग से उर्स मेले में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु एफएम रेडियो पर प्रसारण 27 दिसम्बर तक कुल 12 दिवस तक किया जा रहा है। विभिन्न विद्यालयों में गतिविधियों का आयोजन एवं शहर के पड़ाव क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता वर्धन करने हेतु सुचना, शिक्षा एवं संचार (आईईसी) गतिविधियां चलाई गई। उर्स के दौरान प्लास्टिक उपयोग को कम करने के उद्देश्य से कपडे के थैलों का वितरण साथ ही कचरे के पृथक्करण के अंतर्गत गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग करने, पानी की बर्बादी रोकने, पान-गुटखा की पीक सार्वजनिक स्थलों पर न थूकने (येलो एवं रेड स्पॉट्स पर विशेष ध्यान), शौचालयों के उपयोग तथा कचरे को निर्धारित कूड़ेदानों में ही डालने के लिए आमजन को जागरूक किया गया।
प्रभात फेरी का हुआ आयोजन
राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाले जिला स्तर कार्यक्रमों में गुरूवार को मिशन लाइफ हेतु पर्यावरण जागरूकता के लिए प्रभात फेरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा से प्रातः 9 बजे प्रारंभ किया गया। प्रभात फेरी में स्थानीय विद्यालय एवं क्षेत्राधीन विद्यालयों के 550 विद्यार्थियों एवं स्काउट गाइड ने भाग लिया।
कार्यक्रम में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भडाणा ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना करने से पूर्व अपने उद्बोधन में कहा कि हमें स्वयं को बचाना है तो पर्यावरण को बचाना होगा। वृक्षों को बचाने के साथ जल का भी संयमित प्रयोग करना होगा। कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगनारायण व्यास ने बच्चों का ध्यान प्राकृतिक संसाधनों की ओर आकर्षित किया एवं इनके संरक्षण के लिए बात रखी। कार्यक्रम की संयोजक अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वंदना खोरवाल ने सभी से पर्यावरण संरक्षण व प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने की अपील की।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदडा के प्रधानाचार्य श्री लोकेंद्र ने प्रभात फेरी रवाना होने से पूर्व सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रभात फेरी हेतु कार्यक्रम में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष श्री सतनारायण शर्मा, श्री भगवान सिंह राठौड़, मनीषा एवं श्री महेंद्र कुमार आदि ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा श्रीमती उषा कच्छावा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री राम निवास गालव, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्री गोविंद नारायण शर्मा, सहायक निदेशक श्रीमती राजश्री शर्मा, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल किशनगढ़ युवा केंद्र, पुलिस विभाग, सीएमएचओ, यातायात विभाग व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ई-वेस्ट प्रवन्धन एवं सोलिड वेस्ट प्रबन्धन पर प्रतियोगिताएं आयोजित
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्थानीय विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण हेतु गुरूवार को मिशन लाइफ के तहत लाने हेतु राजस्थान प्रदुषण नियंत्रण मण्डल एवं नगर निगम द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रकला निबंध, पोस्टर, भाषण, प्रश्नोतरी आदि विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं को कपडे के थैले बांटे गए। जिला कलक्टर श्री लोक बंधु द्वारा विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से सीडीईओ श्री जगनारायण व्यास, डीईओ श्रीमती उषा कच्छवाह एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वन्दना खोरवाल, निधि खण्डेलवाल (पर्या विभाग) श्री रचित कच्छावा बंजरंग दल अध्यक्ष आदि मौजूद रहे। अन्त में प्रधानाचार्य श्रीमती कविता आजवानी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
सड़क सुरक्षा पोस्टर का विमोचन, शपथ ग्रहण एवं वाहन रैली का आयोजन
सड़क सुरक्षा अभियान 2025 को सफल बनाने एवं आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा कार्यालय केकड़ी द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्र शेखर भण्डारी, एसडीएम श्री दीपांशु सागवान, पीएमओ श्री नवीन कुमार जंगिड़, थानाधिकारी केकड़ी श्रीमती कुशमलता मीणा, शहर मण्डल अध्यक्ष श्री रितेश जैन, पार्षद श्री मनोज कुमावत तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से बीके कविता एवं अन्य बहनों द्वारा की गई। मुख्य अतिथियों द्वारा सड़क सुरक्षा पोस्टर का विधिवत विमोचन किया। इसके पश्चात् सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ ली गई। शपथ में यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करने, नशे में वाहन न चलाने तथा सुरक्षित ड्राइविंग की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
कार्यक्रम के अंत में सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न वाहनों के माध्यम से शहर के मुख्य मार्गों पर रैली निकाली गई तथा आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की अपील की गई।
जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रमोद लोढ़ा ने बताया कि यह अभियान राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना एवं नागरिकों की जीवन सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें जिससे सड़कें सुरक्षित बनी रहें।
कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस विभाग के प्रतिनिधि, मोटर ड्राइविंग स्कूल, वाहन डीलर एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved