Post Views 01
December 18, 2025
वाइल्डलाइफ और एंटीक प्रतिबंधित सामग्री के भंडारण की सूचना पर हाथीभाटा में रहने वाले गिर्राज सोनी के मकान पर पुलिस टीम ने दी दबिश
प्रशिक्षु आईपीएस अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी मिली कई प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री, पुरातत्व एवं वन विभाग द्वारा जांच जारी
अजमेर के सदर कोतवाली थाना अंतर्गत हाथीभाटा क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने एक घर में दबिश देकर प्रतिबंधित वन्यजीव एवं पुरातत्व महत्व से जुड़ी कई तरह के सामग्री बरामद की।
पुलिस को सर्च कार्यवाही में पुरानी तलवारें, चाकू, बारहसिंगा के सींग, हाथी के दांत से बनी ज्वेलरी,सोने के पुराने सिक्के सहित अन्य सामग्री मिली। प्रशिक्षु आईपीएस अजय सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस ने सामग्री की सत्यता जांच के लिए वन विभाग और पुरातत्व विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया और जांच की कार्रवाई शुरू की गई। जांच के बाद ही पुलिस की मामले में खुलासा करेगी। पुलिस टीम ने जब दबिश दी उस समय मकान मालिक गिर्राज सोनी मकान में मिले जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
प्रशिक्षु आईपीएस अजय सिंह ने बताया कि वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन प्रतिबंधित सामग्री और एंटीक प्रतिबंधित सामग्री रखे होने की सूचना पर पुलिस टीम ने हाथीभाटा में रहने वाले गिर्राज सोनी के मकान पर दबिश दी है। उनके घर से प्रतिबंधित सामग्री मिली है। हालांकि, पुरातत्व विभाग और वन विभाग की टीम उक्त सामग्री की जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही सामग्री को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved