Post Views 31
December 18, 2025
जोधपुर। अंतर्राष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन 20 और 21 दिसंबर 2025 को जोधपुर में भव्य रूप से आयोजित होने जा रहा है। सम्मेलन के मुख्य संयोजक घनश्याम ओझा एवं स्वागत अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को औपचारिक आमंत्रण प्रेषित किया, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया। उनके आने की पुष्टि के बाद समाज में उत्साह और उमंग की लहर दौड़ गई है।
इस वर्ष का महासम्मेलन कई दृष्टियों से ऐतिहासिक होने वाला है। कार्यक्रम में विशाल सारस्वत ग्लोबल एक्सपो, भव्य कुलदेवी मंडपम, तथा साहित्य, कला, संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत को समर्पित आकर्षक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के अनुसार, यह सम्मेलन सारस्वत समाज की गौरवशाली परंपराओं, उपलब्धियों और वैश्विक पहचान का अद्वितीय संगम पेश करेगा।
सम्मेलन के लिए अब तक हज़ारों सारस्वत बंधु पंजीकरण कर चुके हैं, जिससे समाज में अभूतपूर्व उत्साह और एकजुटता का वातावरण निर्मित हुआ है। आयोजन समिति का विश्वास है कि यह भव्य कार्यक्रम सारस्वत समाज के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में अंकित होगा और भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved