राजस्थान न्यूज़: जोधपुर-जैसलमेर मेगा हाईवे (राजमार्ग 125) पर पीलवा चौराहे के पास मंगलवार-बुधवार की रात 2 बजे दो गुटों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। इस फायरिंग में देचू निवासी जुझार सिंह (26) पुत्र भेरूसिंह राजपूत की गोली लगने से मौत हो गई। झगड़े की वजह बना भूखंड और रास्ते का विवाद लोहावट डीएसपी संग्राम सिंह भाठी के अनुसार, विवाद भूखंड और रास्ते को लेकर था, जो मंगलवार शाम को ही शुरू हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि आधी रात को एक गुट ने हाईवे पर गोलियां चला दीं। मृतक जुझार सिंह का परिवार और पृष्ठभूमि मृतक जुझार सिंह एक सोलर कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड इंचार्ज के रूप में कार्यरत थे। उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। जुझार सिंह का बड़ा भाई पुलिस विभाग में सीआई पद पर कार्यरत है।घटना के बाद पुलिस का एक्शन घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी बृजराज सिंह चारण, लोहावट वृत्ताधिकारी संग्राम सिंह भाठी और देचू थानाधिकारी शिवराज सिंह भाठी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को देचू के उपजिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।बदमाशों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी पुलिस फायरिंग में शामिल आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। फलोदी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं और जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
Read more 12th Feb 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर अगले महीने इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन जयपुर में होगा। इसके लिए जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह भव्य आयोजन 8 और 9 मार्च को आयोजित होगा। पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव रवि जैन ने बताया कि IIFA अवॉर्ड्स का जयपुर में होना राजस्थान के लिए गर्व की बात है। इस इवेंट में देश-विदेश के बड़े बॉलीवुड स्टार्स शामिल होंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है। IIFA के आयोजन को लेकर पर्यटन विभाग ने एक विशेष बैठक आयोजित की। इसमें पुलिस को सिक्योरिटी प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए। स्टार्स का रूट प्लान और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर चर्चा की गई। शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए दोनों नगर निगमों को निर्देश दिए गए। पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव रवि जैन ने कहा कि जयपुर को इस तरह सजाया जाएगा कि यहां आने वाला हर मेहमान इस शहर से प्यार करने लगे। 7 से 9 मार्च तक पूरे शहर को रोशनी से जगमग रखा जाएगा।सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है ताकि आयोजन भव्य और आकर्षक बने। IIFA अवॉर्ड्स का जयपुर में पहली बार आयोजन किया जा रहा है, जिससे राजस्थान का पर्यटन और फिल्म इंडस्ट्री में महत्व बढ़ेगा। यह इवेंट न केवल बॉलीवुड प्रशंसकों के लिए रोमांचक रहेगा, बल्कि जयपुर की वैश्विक पहचान को भी मजबूत करेगा।
Read more 12th Feb 2025
राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को पर्याप्त जलापूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। बारिश के पानी का अधिक से अधिक उपयोग हमारी प्राथमिकता है।जल अपवर्तन परियोजना पर 8,300 करोड़ रुपये की लागत: राणा प्रताप सागर-ब्राह्मणी नदी से बीसलपुर बांध की बनास नदी तक जल अपवर्तन परियोजना की संभावित लागत ₹ 8,300 करोड़ है। परियोजना के तहत ब्राह्मणी नदी पर श्रीपुरा गांव में एक बैराज बनाया जाएगा। सैडल डैम के सरप्लस वाटर को ब्राह्मणी नदी से जोड़कर बीसलपुर बांध तक ले जाया जाएगा।इस परियोजना के तहत बूंदी जिले के गरडदा, अभयपुरा और गुढ़ा बांध को भी भरा जाएगा।जल संचय और रावतभाटा के विकास पर जोर: मुख्यमंत्री शर्मा ने स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार वर्षाजल संचय और इसके कुशल उपयोग की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। रावतभाटा के समग्र विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। क्षेत्र में परिवहन सुविधाओं के विस्तार सहित अन्य विषयों पर गंभीरता से काम किया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान ये नेता रहे मौजूद: इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, विधायक सुरेश धाकड़, श्रीचंद कृपलानी, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अभय कुमार, एवं अन्य गणमान्य नागरिक और अधिकारी उपस्थित रहे।
Read more 11th Feb 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: रिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं। उनके स्वागत में फ्रांस सरकार ने 10 फरवरी को एलिसी पैलेस में VVIP डिनर का आयोजन किया है, जिसमें फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत कुछ अन्य देशों के नेता भी शामिल होंगे। AI समिट में लेंगे हिस्सा, मैक्रों से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता PM मोदी इस दौरे के दौरान AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) समिट में भाग लेंगे।वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें व्यापार, रक्षा और टेक्नोलॉजी सहयोग पर चर्चा होगी।इस दौरान भारत-फ्रांस के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। 12 फरवरी को अमेरिका रवाना होंगे PM मोदी फ्रांस दौरे के बाद PM मोदी 12 फरवरी को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। वहां वे तकनीकी सहयोग, व्यापार, और रक्षा मामलों पर उच्च स्तरीय बैठकों में हिस्सा लेंगे।भारत-फ्रांस संबंधों को मिलेगी नई मजबूती PM मोदी का यह दौरा भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले भी दोनों देशों ने रक्षा, अंतरिक्ष, और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में कई समझौते किए हैं।
Read more 11th Feb 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: गुजरात के अहमदाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिखी गई चिट्ठी मिली है, जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जॉइंट पुलिस कमिश्नर शरद सिंघल ने बताया कि इस धमकी भरी चिट्ठी के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच तेज कर दी गई है। जांच जारी, पहचान अज्ञात सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं कि आखिर यह चिट्ठी किसने भेजी है। धमकी भेजने वाले की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है। पहले भी आ चुकी हैं धमकियां यह पहली बार नहीं है कि एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। इससे पहले चेन्नई और मुंबई एयरपोर्ट पर भी इस तरह की धमकियां सामने आ चुकी हैं। पिछले साल मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी ऐसी ही धमकी मिली थी, जिसमें यात्रियों को सतर्क रहने को कहा गया था।
Read more 10th Feb 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved