Post Views 31
July 4, 2025
पुष्कर में भाजपा नेता के निर्माण पर नगर परिषद की सीज कार्रवाई, सियासी हलचल तेज
पुष्कर नगर परिषद की गुरुवार शाम को की गई सीज कार्रवाई का शुक्रवार को खुलासा हुआ, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। भाजपा देहात के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश पाराशर के मकान पर बिना भू-परिवर्तन और स्वीकृति के निर्माण कार्य किए जाने पर नगर परिषद पुष्कर ने कड़ा रुख अपनाते हुए निर्माणाधीन भवन को 6 माह के लिए सीज कर दिया।
नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने जानकारी दी कि परिषद को कृषि भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी, जिस पर मकान मालिक को नोटिस जारी किया गया। जवाब नहीं मिलने पर और संतोषजनक दस्तावेज़ न होने पर राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 194 (7) (च) के तहत कार्रवाई की गई। सीज किए गए स्थल पर नगर परिषद ने ताला लगाकर इसे 180 दिनों के लिए सील कर दिया है। नगर परिषद पुष्कर द्वारा यह नोटिस उनकी धर्मपत्नी संतोष पाराशर के नाम से दिया गया । यह कार्रवाई इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि जिस पर कार्रवाई हुई है वे लंबे समय से भाजपा से जुड़े रहे हैं। ओमप्रकाश पाराशर के राजनीतिक योगदान में राम मंदिर आंदोलन में जेल जाना, उनकी माता व पिता का पार्टी से जुड़ाव, और हाल ही में मुख्यमंत्री को तीर्थ पुरोहित संघ के साथ ज्ञापन देना शामिल है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह कार्रवाई केवल प्रशासनिक नहीं बल्कि सियासी संदेश भी लिए हुए है। जब इस मामले में ओमप्रकाश पाराशर से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो वे उपलब्ध नहीं हो सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved