Post Views 01
July 4, 2025
पुष्कर तीर्थ नगरी में श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आज पुष्कर स्थित समाज के आश्रम में आयोजित। इस दौरान समाज के 4 जोड़े परिण्य सूत्र में बंधे। दो दिवसीय सम्मेलन की शुरूआत गुरूवार को महिला संगीत के साथ हुई।
आश्रम कार्यकारिणी के अध्यक्ष ओमप्रकाश गौड़ ने बताया कि मांगलिक कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह दूल्हों की सामुहिक बिन्दोली निकाली गई औऱ बारात का स्वागत हुआ ।उसके बाद तोरण की रस्म के बाद पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न हुआ। दोपहर को आशीर्वाद समारोह के बाद नवदंपत्तियों को विदाई दी गयी। इससे पहले गुरूवार की रात महिला संगीत का आयोजन किया गया। बताया गया कि वधु पक्ष के ठहरने व भोजन की व्यवस्था आश्रम में की गई। जबकि वर पक्ष के ठहरने की व्यवस्था खंडेलवाल धर्मशाला में की गई । सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए नरेश शर्मा की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है तथा समाज के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved