Post Views 31
July 4, 2025
राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा पहुंचे अजमेर, रामसेतु एलिवेटेड ब्रिज की क्षतिग्रस्त भुजा का किया अवलोकन,
अधिकारियों को दिए जांच कमेटी बनाने के निर्देश, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई, नहीं बख्शा जाएगा दोषियों को
प्रदेश के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा शुक्रवार शाम अजमेर पहुंचे। मंत्री ने रामसेतु एलिवेटेड ब्रिज की क्षतिग्रस्त भुजा की जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने अपने साथ मौजूद अधिकारियों को एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण को लेकर जांच कमेटी तैयार कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। खर्रा ने कहा कि निर्माण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर विधायक अनीता भदेल, भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी और डिप्टी मेयर नीरज जैन के साथ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहें।
मंत्री खर्रा ने कहा कि एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की गई है। इस कारण दरारें आई या सड़क बैठ गई। कलेक्टर से इस मामले में बात हुई थी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर के निर्देशन में तकनीकी अधिकारियों की कमेटी तैयार की गई है। 3 दिन में कमेटी रिपोर्ट तैयार कर पेश करेगी। आरएसआरडीसी के अधिकारियों से बात कर निर्माण में क्या-क्या कमी रही, उसकी जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उसकी समीक्षा नगर निगम के आयुक्त अपने स्तर पर करेंगे। जांच रिपोर्ट में खामी उजागर नहीं होने पर तीसरे पक्ष से जांच करवाएंगे। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
सेफ्टी ऑडिट नहीं होने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इसकी भी जानकारी संज्ञान में आई है। उस समय की सरकार ने क्यों ध्यान नहीं दिया और इसका लोकार्पण कर दिया इस पर कमेंट नहीं कर सकता। यह जरूर है कि पिछली सरकार की लापरवाही रही है, जो भी तकनीकी अधिकारी थे, वह इसके जिम्मेदार थे। मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद एलिवेटेड ब्रिज की निर्माता कंपनी के खिलाफ भी यदि कार्रवाई करनी होगी तो करेंगे। चाहे ब्लैक लिस्ट करना हो या विधि के अनुरूप जो भी कार्रवाही करनी होगी जरूर की जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved