Post Views 01
July 4, 2025
जिला निष्पादन समिति के बैठक आयोजित
अजमेर, 4 जुलाई। जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि जिले के समस्त बच्चे विद्यालय से जुड़े हुए होने चाहिए। इसी प्रकार ड्रॉप आउट बच्चों को भी चिन्हित कर उन्हें विद्यालय से जोड़ा जाए। विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। खेल मैदानों की साफ-सफाई नरेगा के माध्यम से कराई जाए। विद्यालय परिसर में जल भराव होने की स्थिति में स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर सुरक्षित जल निकासी सुनिश्चित करें। विद्यालयों के शौचालयों की मरम्मत भामाशाहों, ग्राम पंचायत सहित स्थानीय स्त्रोतों से करवाने का प्रयास हो। ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले नवीन सामुदायिक शौचालयों का निर्माण विद्यालय परिसरों में करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें तत्काल प्रभाव से वितरित करने की कार्यवाही आरम्भ करें। इसकी शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाए। जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी इसे प्राथमिकता देंगे। उपचारात्मक शिक्षण के लिए निर्धारित कार्य पुस्तिकाओं तथा गतिविधि आधारित अधिगम सामग्री का शिक्षक समुचित उपयोग लें। जर्जर तथा क्षतिग्रस्त शाला भवनों का उपयोग लेने से बचें। अति आवश्यक निर्माण कार्य जिला मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट के माध्यम से कराने के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएं।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के अन्तर्गत स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस प्रोग्राम से विद्यार्थियों को लाभान्वित करें। विद्यार्थियों को आयु के अनुसार स्वास्थ्य एवं पोषण की जानकारी दी जाए। इसके प्रशिक्षण आयोजत करने के साथ ही ब्रांड एम्बेसेडर और मैसेन्जर भी नियुक्त करने चाहिए। सरकार द्वारा निर्धारित गोलियां भी विद्यार्थियों को नियमित वितरित करें।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री जय नारायण व्यास, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राम लाल चौधरी सहित जिला एवं ब्लॉक स्तर के शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved