Post Views 01
July 4, 2025
संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ ने किया ने बीर, कानाखेड़ी और पालरा शिविर का किया निरीक्षण
अजमेर, 4 जुलाई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अन्तर्गत बीर, कानाखेड़ी और पालरा में आयोजित शिविरों का संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ द्वारा निरीक्षण किया गया।
संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ द्वारा शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत बीर, कानाखेड़ी और पालरा में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने शिविरों में उपस्थित आमजन से संवाद किया एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर फीडबैक भी लिया। शिविरों में हुए कार्यों की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। साथ ही आगामी शिविरों की कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को शिविर में नामांतरण तथा रास्तों से संबंधित प्रकरणों एवं सहमति से बंटवारे के मामलों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से लेकर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को स्वामित्व योजना के पट्टे पात्र लाभार्थियों को वितरित करने, बीपीएल सर्वे में वंचितों को जोड़ने और टीबी मुक्त भारत अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने सामाजिक अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को पालनहार, पेंशन एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरणों का समयबद्ध सत्यापन कर निस्तारण सुनिश्चित करने, आयुष्मान कार्ड वितरण तथा क्षय रोगियों का सर्वे कर निक्षय पहचान पत्र बनाने, उपचार एवं योजना का लाभ उपलब्ध कराने को कहा। खाद्य सुरक्षा से संबंधित लंबित प्रकरणों एवं नवीन पात्र परिवारों की आधार सीडिंग की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त श्री राठौड़ द्वारा पौधारोपण भी किया गया। इसके अतिरिक्त पखवाड़े में जन्मी बालिका का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इससे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved