Post Views 01
July 4, 2025
पुष्कर तीर्थ नगरी में धार्मिक और मानव सेवा कार्यो में बिताया गया समय ही सार्थक है यह सीख आज तीर्थ नगरी पुष्कर स्थित मरुधर केसरी पारमार्थिक समिति भवन में चातुर्मास करने आये जैन श्वेतांबर संत सुकनमुनि मसा आदि ठाणा ने दी।इससे पहले तिलोरा रोड़ स्थित जैन कॉलोनी से सैकड़ों जैन समाज के महिला पुरूषों के साथ जुलूस के रूप में सुकनमुनि सा सहित अन्य जैन मुनि चातुर्मास स्थल पहुचे ।जैन समाज के लोग धर्मध्वजा हाथ मे लिये हुए जुलूस में शामिल हुए ।जुलूस पावर हाऊस, गनाहेड़ा तिराहे, सांड बाबा मंदिर, मारवाड़ बस स्टेंड़, वीआईपी रोड होते हुए करीब 9 बजे आयोजन स्थल मरुधर केसरी भवन पहुचा ।
जहां प्रवर्तक सुकनमुनि मसा, उपप्रवर्तक अमृत मुनि मसा, महेश मुनि, अखिलेश मुनि एवं डा० वरूण मुनि मसा के साथ मंगल प्रवेश किया ।
यहां आयोजन समिति के कार्यकर्ता व प्रबुद्ध समाज बंधु ने अगवानी की। श्रावक संघ के सह मंत्री प्रकाश नाहर ने बताया कि मंगल प्रवेश कार्यक्रम में समाज मे भारी उत्साह नजर आया ।जैन संत डॉ वरुण मुनि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पुष्कर जैन तीर्थ पद्मावती नगरी के रूप में विख्यात है ।उन्होंने कहा कि पुष्कर तीर्थ जगत कल्याण करने वाला धार्मिक स्थल है ।उन्होंने बताया कि उन्होंने पुष्कर में चातुर्मास आयोजित होने पूरे क्षेत्र का चातुर्मास कहलाता है और
चातुर्मास त्याग और मानव सेवा पर्याय है ।महेंद्र भंसाली ने बताया कि चातुर्मास का शुभारंभ 10 जुलाई को होगा।इस दौरान पर्युषण पर्व सहित जैन समाज के महापुरुषों की जन्मजयंती और पुण्यतिथि भी मनाई जायेगी ।उत्तम जैन ने बताया कि मंगल प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजस्थान समेत देशभर से बड़ी संख्या में समाज बंधु परिवार सहित पुष्कर पहुचे ।[मरुधर केसरी भवन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी, अखिल भारतीय जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली महामंत्री अतुलराय जैन, अखिल भारतीय विश्वसस मंडल रमेश भण्डारी, नगर परिषद निवर्तमान सभापति कमल पाठक फ़िल्म निर्माता कैसी बोकोडिया , पवन धाम के कार्याध्यक्ष नरेश जैन ,बार एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप पाराशर,घनश्याम भाटी सहित कई गणमान्य लोगों ने जैन मुनियों से आशीर्वाद लिया । पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चोधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते वहुये कहा कि जैन समाज संत मुनियों ने सदियों से मानव सेवा के साथ साथ धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे और मनुष्य को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने की बात कही ।वही उन्होंने ने मोजुद लोगो को बालिका शिक्षा क्षेत्र में अहम कार्य कराने का आह्वान करते हुए जरूरतमंद बालिका को गोद लेकर उससे काबिल बनाने आह्वान किया।
इस दौरान महावीर जैन ,उत्तम जैन,विमल भण्डारी,कालू कोठारी, संजय नाहर, प्रकाश नाहर उर्फ गुड्डू,अरुण लुनावत ,मनीष ,नाहर ललित नाहर,संतोष लुणावत, अरुण लुनावत, चिमन सांखला ,राजेन्द्र नाहर कमल लुनावत ,महावीर लुनावत,गौतम बागरचा रिंकू नाहर, अनिल जोगड, अशोक लुणावत, पारस जैन,सहित जैन समाज के अनेक लोग मौजूद रहे ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved