Post Views 21
July 3, 2025
रामसेतु ब्रिज सड़क धसने की घटना पर विधानसभा अध्यक्ष ने लिया संज्ञान, उच्च स्तरीय जांच के दिए निर्देश
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही और निर्धारित अवधि में जांच पूरी करने के निर्देश
अजमेर, 3 जुलाई। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रामसेतु ब्रिज की एक भुजा की सड़क के हिस्से के धसने की घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु को घटना की उच्च स्तरीय जांच करने के निर्देश दिए। श्री देवनानी ने घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन कर निर्धारित अवधि में जांच रिपोर्ट सौंपने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिए है।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी को गुरूवार को घटना की जानकारी ली। तत्काल जयपुर से दूरभाष पर जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु से बात कर विस्तृत जानकारी ली और पूर मामले की उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्धारित समय अवधि में जांच रिपोर्ट पूरी कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। ब्रिज के निर्माण की गुणवता पर उठ रहे सवालों को भी जांच कमेटी ध्यान में रखते हुए अपनी पड़ताल करे। उन्होंने कहा कि इस ब्रिज का निर्माण स्मार्ट सिटी योजना के तहत इसलिए किया गया था कि शहर के बढ़ते यातायात दबाव को कम करना और साथ ही एक सुगम और सुलभ यात्रा मार्ग उपलब्ध करवाना। आमजन की सुरक्षा स्र्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह का समझौता या लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved