Post Views 01
July 3, 2025
400 करोड़ की लागत से बने एलिवेटेड ब्रिज की कुछ ही घंटे की बारिश में खुली पोल
आज 3 जुलाई गुरुवार को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 400 करोड़ रुपए की लागत से बने एलिवेटेड ब्रिज की 1 घंटे की बारिश में ही सड़क धंस जाने के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा एलिवेटेड ब्रिज पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया।
मोहित मल्होत्रा जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस ने बताया कि पूर्व में भी युवा कांग्रेस द्वारा जिला कलेक्टर और संभाग आयुक्त को ज्ञापन देकर अजमेर की अनियमिताओं से अवगत करवाया था साथ ही स्मार्ट सिटी के तहत हुए करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की गई थी परन्तु जिला प्रशासन आंखे बंद और कान में रुई डाले बैठा रहा, आज जब 400 करोड़ की लागत से बने एलिवेटेड ब्रिज नहीं राम सेतु ब्रिज की सड़क धंसने से जिला प्रशासन के अधिकारियों की पोल खोल साफ दिख रही हे।
एक तरफ हमारे देश का राम सेतु लाखों वर्षों के बाद भी मजबूती से बना हुआ हे दूसरी तरफ भ्रष्टाचार कि बु आने वाला अजमेर का एलिवेटेड ब्रिज को प्रभु श्री राम का नाम देकर उनके प्रति आमजन की आस्था को भी बीजेपी के नेताओं ने धूमिल किया गया हे, राम सेतु ब्रिज की 2 साल में ही हालत ये हो रखी हे कि जगह जगह पानी टपक रहा हे, ब्रिज के ऊपर के डिवाइडर टूट रहे और आज ब्रिज की सड़क की धंस चुकी हे और अगर आज प्रशासन द्वारा सावधानी नहीं बरती गई तो आगामी दिनों के अजमेर में बड़े हादसा होने की पूरी आशंका हे, जिस पर आज युवा कांग्रेस द्वारा एलिवेटेड ब्रिज पर टायर जला कर जिला प्रशासन और जिला कलेक्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी के विधायकों द्वारा श्रेय लेने की बारी आती हे तब सबसे पहले आते हे परन्तु जब कोई हादसा हो जाता हे तब कोई जिम्मेदारी नहीं लेता हे, राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष के गृह जिले होने के बाद भी अजमेर के अधिकारी अजमेर की कोई सुध नहीं ले रहे जिसका युवा कांग्रेस पूर्णता विरोध करती हे ।
सागर मीणा ने बताया कि बीजेपी सिर्फ कागजों में ही अजमेर शहर चला रही हे धरातल पर जनता त्रस्त हो रखी है।सिर्फ एक दिन की बारिश ने पूरे शहर का बुरा हाल कर रखा हे। अजमेर शहर में नगर निगम हो या स्मार्ट सिटी हो या अजमेर विकास प्राधिकरण हो सभी विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहीं हैं।
लोकेश शर्मा ने बताया कि अब नहीं तो कब प्रशासन चेतेगा, शहर में दो दिन में लापरवाही के चलते दो लोग मर चुके हे और जिस तरह शहर की हालात हो रखे हे कभी भी शहर में बड़ी आपदा आने पर अजमेर जिला प्रशासन अपने हाथ खड़े कर देंगे इसलिए अब आमजन को अपनी सुरक्षा खुद करनी पड़ेगी।
युवा कांग्रेस द्वारा जल्द शहर में आमजन की सुरक्षा को लेकर निम्न मांगी का पत्र कलेक्टर महोदय को सौंपेगी अगर उसके बाद भी जिला कलेक्टर महोदय द्वारा अजमेर की जनता के हितों के कार्य नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठेगा जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब युवा कांग्रेस जिला मुख्यालय कार्यालय पर धरने पर बैठेगा।
आज प्रदर्शन में उपस्थित पद अधिकारी पवन ओड, फारूक खान, मनीष सेन, लोकेश राजोरिया, गिरीश आसनानी, शब्बीर चीता, गर्व दत्त शर्मा, राजवीर गुर्जर, हैदर फैजान, मुनींद्र मीणा, शेख मुस्तकीम, विक्रम चौहान, अम्बे शंकर, यश बुंदेल, प्रशांत कुमार, अंकित पंवार, सबराज खान, संजय मेघवंशी, हाशिम कुरैशी, सुनील आनसानी आदि पद अधिकारी उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved