Post Views 01
July 3, 2025
अजमेर : ACB को मिली बड़ी सफलता, पुष्कर नगर परिषद ट्रैप मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को पुष्कर नगर परिषद ट्रैप मामले में एक और सफलता हाथ लगी है। नगर परिषद के JEN रामनिवास मीणा के ट्रैप मामले में ACB ने एक और आरोपी मुकेश चौहान को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार, पूछताछ में मुकेश चौहान ने भी 50 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को ACB ने आरोपी को अजमेर कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया है। एसीपी के जांच अधिकारी ने बताया कि परिवादी विष्णु कुमार की शिकायत पर मामले का सत्यापन करने के बाद फरवरी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। जिसमें पूर्व में एक को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि सफाई कर्मचारी अभी फरार है उसकी तलाश की जा रही है ।
तीनों ने मिलकर ठेकेदार के बिल को पास करने की एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।गौरतलब है कि इससे पहले JEN रामनिवास मीणा को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। ACB अब पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है ताकि मामले में शामिल सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved