Post Views 01
July 3, 2025
नगर निगम के सफाई कर्मचारी ने कर्जदारों से परेशान होकर किया खुदकुशी का असफल प्रयास, जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी
अजमेर के रामगंज थाना अंतर्गत अजयनगर में रहने वाले नगर निगम के सफाई कर्मचारी द्वारा खुदकुशी के असफल प्रयास का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सफाई कर्मचारी 30 वर्षीय धनराज ने आर्थिक तंगी और लेनदारों की रोज़-रोज की परेशानियों से तंग आकर यह कदम उठाया।परिजनों का आरोप है कि लेनदार लगातार धमकियां दे रहे थे और मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके चलते धनराज ने आत्महत्या करने की कोशिश की।परिजनों ने गंभीर हालत में धनराज को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल रामगंज थाना पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved