Post Views 51
July 5, 2025
उदयपुर। संभाग के डूंगरपुर के चौरासी थाना क्षेत्र में एक कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को 4 जगह बेच दिया। बेटी के साथ जगह-जगह दुष्कर्म भी हुआ। पुलिस ने नाबालिग बेटी को देह व्यापार में धकेलने वाले पिता और दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि 23 मई को एक रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई थी।इसमें बताया कि 10 अप्रैल को उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी बाजार में जाने का कहकर घर से निकली थी, जो नहीं लौटी। दूसरे दिन बेटी ने व्हाट्सएप कॉल कर बताया कि उसे गुजरात में किसी अनजान जगह पर कमरे में बंद कर रखा है। उसने भगाने वाले का आधार कार्ड भी भेजा। पुलिस ने इस आधार पर बालिका को बायड गुजरात से बरामद कर लिया... थानाधिकारी ने बताया कि नाबालिग पीड़िता ने बयानों में बताया कि उसे कोई भगाकर नहीं ले गया। उसके पिता और दलाल ने मिलकर उसे गुजरात में 4 बार अलग अलग जगह पर बेच दिया था। जहा पर चारों व्यक्तियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी पिता और दलाल रतनलाल पांडोर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पैसों के लिए उसकी बेटी को संतरामपुर, बायड, पाटन और मालपुर में बेच दिया था। सभी जगह बेचकर उनसे मोटी रकम ली।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved