Post Views 01
July 3, 2025
जयपुर— राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव शर्मा ने बुधवार शाम 6:00 बजे पुलिस मुख्यालय, जयपुर में विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। उनके मुख्यालय पहुंचने पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय अग्रवाल और अनिल पालीवाल ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात राजीव शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाना और जनसेवा के इस महत्वपूर्ण अवसर को पूरी निष्ठा, समर्पण और संवेदनशीलता से निभाना मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा।” उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं राज्य सरकार द्वारा जताए गए विश्वास के लिए आभार प्रकट किया।
श्री शर्मा ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि राजस्थान को पुलिसिंग के क्षेत्र में पूरे देश में एक मॉडल राज्य के रूप में स्थापित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक थाना आमजन के अनुकूल हो, पुलिसकर्मियों का व्यवहार सौम्य और सहयोगी हो तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण उनका प्रमुख फोकस रहेगा।
साइबर क्राइम के बढ़ते खतरे को गंभीर मानते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्यभर में प्रभावी रणनीति और तकनीकी सशक्तीकरण किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान पुलिस एक टीम भावना से कार्य करते हुए, हर नागरिक को सुरक्षा और विश्वास का माहौल देने के लिए संकल्पबद्ध है।उन्होंने अंत में कहा कि "हम सभी मिलकर सुरक्षित राजस्थान बनाएंगे, जहाँ पुलिस बल पूरी तत्परता और संवेदनशीलता से आमजन की सेवा करे।"
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved