For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 106198846
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: जिला क्रिकेट संघ की एड हॉक कमेटी चुनाव संपन्न कराकर उपरजिस्ट्रार और स्पोर्ट्स कौंसिल को रिपोर्ट सौंपी  |  Ajmer Breaking News: दादाबाड़ी में दादा मेला धूमधाम से सम्पन्न, ध्वजारोहण के साथ हुआ आयोजन, दक्षिण विधायक अनीता भदेल रहीं मुख्य अतिथि |  Ajmer Breaking News: 5 जुलाई शनिवार को अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल द्वारा 56 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। |  Ajmer Breaking News: जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। |  Ajmer Breaking News: संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ ने किया ने बीर, कानाखेड़ी और पालरा शिविर का किया निरीक्षण |  Ajmer Breaking News: 15 जून से 31 अगस्त तक निषेध ऋतु में मत्स्याखेट पर प्रतिबंध, मत्स्याखेट करने पर हुई कार्यवाही |  Ajmer Breaking News: पुष्कर तीर्थ नगरी में श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आज पुष्कर स्थित समाज के आश्रम में आयोजित। |  Ajmer Breaking News: तिलोरा रोड़ स्थित जैन कॉलोनी से सैकड़ों जैन समाज के महिला पुरूषों के साथ जुलूस के रूप में सुकनमुनि सा सहित अन्य जैन मुनि चातुर्मास स्थल पहुचे । |  Ajmer Breaking News: अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में आज से नई व्यवस्था लागू की गई है। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में भाजपा नेता के निर्माण पर नगर परिषद की सीज कार्रवाई, सियासी हलचल तेज | 

राजस्थान न्यूज़: भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद में मूसलाधार बारिश से बीसलपुर बांध में जलस्तर बढ़ा, जयपुर सहित तीन शहरों को मिली राहत

Post Views 41

July 4, 2025

इस आवक के कारण बांध का जलस्तर 313.42 मीटर तक पहुंच गया है और इससे जयपुर, टोंक व अजमेर में अगले 36 दिनों तक रोजाना जल आपूर्ति संभव हो गई है।

राजस्थान के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिलों में हुई भीषण वर्षा ने राजधानी जयपुर सहित टोंक और अजमेर वासियों को बड़ी राहत दी है। बीते दो दिनों में हुई तेज बारिश के कारण बीसलपुर बांध में 74 सेमी पानी की आवक दर्ज की गई है। यह आंकड़ा जुलाई के पहले सप्ताह में आने वाली सबसे तेज़ आवक में से एक है, जो पूर्व में बिपरजॉय चक्रवात के दौरान देखी गई थी।

इस आवक के कारण बांध का जलस्तर 313.42 मीटर तक पहुंच गया है और इससे जयपुर, टोंक व अजमेर में अगले 36 दिनों तक रोजाना जल आपूर्ति संभव हो गई है। जल संसाधन विभाग के अनुसार गुरुवार देर शाम तक भी पानी की आवक लगातार बनी रही। हालांकि, त्रिवेणी के बहाव में कमी दर्ज की गई है, जो अब 8 मीटर से घटकर 4 मीटर रह गया है। पिछले वर्ष इसी दिन तक बीसलपुर बांध में केवल 279.600 एमक्यूएम पानी था, जो उसकी कुल क्षमता का 28% था। बाद में अगस्त-सितंबर में बारिश बढ़ने के बाद गेट खोलने पड़े थे। अब की बार स्थिति पहले से बेहतर है और मौसम विभाग ने अगले दो सप्ताह में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। यदि ऐसी ही तेज़ आवक बनी रही, तो संभव है कि इस बार जुलाई में ही बांध के गेट खोलने पड़ें।

बीसलपुर बांध को जयपुर, अजमेर और टोंक की जल जीवन रेखा कहा जाता है। इन तीनों शहरों को प्रतिदिन लगभग 1100 एमएलडी पानी की आपूर्ति बीसलपुर से होती है। बांध की कुल क्षमता 1095.840 एमक्यूएम है, जिसके मुकाबले अब तक 656.535 एमक्यूएम पानी एकत्र हो चुका है, जो कि 59.91% के बराबर है। यह आंकड़े राज्यवासियों को सुकून देने वाले हैं और आने वाले समय में


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved