राजस्थान न्यूज़: ण अवैधजयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी में सोमवार को आयोजित भव्य दीक्षांत परेड समारोह महिला सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण बन गया। इस अवसर पर राजस्थान पुलिस की 241 और पुलिस दूरसंचार विभाग की 76—कुल 317 महिला कांस्टेबलों ने औपचारिक रूप से प्रशिक्षण पूरा किया। समारोह के मुख्य अतिथि महानिदेशक पुलिस (डीजीपी) राजीव कुमार शर्मा ने परेड की सलामी ली और कहा कि यह परेड न केवल राजस्थान पुलिस की बढ़ती दक्षता का प्रतीक है, बल्कि महिला सशक्तिकरण का ऐतिहासिक क्षण भी है। समारोह में राष्ट्रीय ध्वज एवं पुलिस कलर पार्टी को परेड द्वारा अभिवादन किया गया। रिटायर्ड डीजीपी पी.एस. बैंस, के.एल. बैरवा, डीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय अग्रवाल, डीजी ट्रैफिक अनिल पालीवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। आरपीए निदेशक संजीब कुमार नार्जारी और अतिरिक्त निदेशक शंकर दत्त शर्मा ने आगंतुकों का स्वागत किया। +21वीं सदी का सबसे बड़ा रिफॉर्म—नई न्याय संहिता: डीजीपी शर्मा डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने नए आपराधिक कानूनों—भारतीय न्याय संहिता, नागर प्रक्रिया संहिता और साक्ष्य अधिनियम—की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये कानून भारतीय क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में 21वीं सदी का सबसे बड़ा सुधार हैं। उन्होंने बताया कि इन कानूनों में तकनीक को इस प्रकार समाहित किया गया है कि आने वाले 50 वर्षों की चुनौतियों का समाधान सहज रूप से मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि नए कानूनों के पूर्ण क्रियान्वयन के बाद सुप्रीम कोर्ट तक किसी भी आपराधिक मामले का निर्णय तीन वर्षों के भीतर संभव होगा। महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों को कठोर दंड और अलग अध्याय देकर विशेष महत्व दिया गया है। नए कानूनों के क्रियान्वयन में राजस्थान सबसे सक्रिय—1500+ मास्टर ट्रेनर तैयार डीजीपी शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में राजस्थान पुलिस आधुनिकीकरण और नए कानूनों को प्रभावी तरीके से लागू करने की दिशा में तीव्र गति से काम कर रही है। अब तक 1500 से अधिक अनुसंधान अधिकारियों को ‘मास्टर ट्रेनर’ के रूप में प्रशिक्षित किया जा चुका है।आईगोट (iGOT) कर्मयोगी पोर्टल पर 80,000 से अधिक पुलिसकर्मी रजिस्टर्ड हैं और लगातार ऑनलाइन प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस नई तकनीक, साइबर फॉरेंसिक, डेटा एनालिटिक्स और आधुनिक जांच पद्धतियों में तेजी से दक्ष हो रही है। न्याय सिर्फ कानूनी प्रक्रिया नहीं—पीड़ित को सम्मान और त्वरित राहत भी जरूरी डीजीपी शर्मा ने प्रशिक्षुओं से कहा कि पुलिस सेवा का सार संवेदनशीलता है। उन्होंने कहा कि न्याय सिर्फ कानूनी प्रक्रिया नहीं है। पीड़ित को सम्मान देना, उसे ध्यान से सुनना और जल्द राहत देना भी न्याय का ही हिस्सा है। उन्होंने नई पुलिसकर्मियों को गरीब, असहाय और कमजोर लोगों की सेवा के हर अवसर को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानने की प्रेरणा दी। साइबर क्राइम के दौर में—डेटा एनालिसिस और साइबर पेट्रोलिंग पर जोर डीजीपी शर्मा ने कहा कि तेजी से बदलती तकनीक के साथ तालमेल बनाए रखना आधुनिक पुलिसिंग की आवश्यकता है। उन्होंने युवतियों को सलाह दी कि वे— नई भाषाएँ सीखें कंप्यूटर व डिजिटल स्किल्स मजबूत करें डेटा कलेक्शन व एनालिसिस में दक्षता विकसित करें साइबर पेट्रोलिंग और ऑनलाइन अपराध नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाएँ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देश—“पुलिस की छवि जनता में सकारात्मक और भरोसेमंद बने”—राजस्थान पुलिस के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत हैं। 14 महिला पुलिसकर्मियों का सम्मान समारोह में प्रशिक्षण अवधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 12 महिला प्रशिक्षुओं को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। साथ ही आरपीए की दो वरिष्ठ प्रशिक्षक—पुलिस निरीक्षक रजनी मीणा और मीना वर्मा—को भी सम्मानित किया गयाशराब से संबंधित हैं।
Read more 9th Dec 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर। राजस्थान सरकार ने राज्य सूचना आयोग में एक महत्वपूर्ण नियुक्ति करते हुए सुनील शर्मा को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शर्मा का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष तक या 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक, जो भी पहले हो, निर्धारित रहेगा।नियुक्ति आदेश जारी होने के साथ ही राज्य सूचना आयोग में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया ने गति पकड़ी है, जिससे आरटीआई से जुड़े मामलों के निस्तारण में भी तेजी आने की उम्मीद है। राज्य सूचना आयुक्त के रूप में सुनील शर्मा की नियुक्ति को प्रशासनिक पारदर्शिता और जनसूचना अधिकार को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Read more 8th Dec 2025
राजस्थान न्यूज़: जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने राजस्थान में हाई-टेक नकल माफिया की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए शनिवार को चार चयनित कनिष्ठ लिपिकों को गिरफ्तार किया। यह सभी अभ्यर्थी ब्लूटूथ डिवाइस और विदेशी स्पाई कैमरों के जरिए पेपर हल करवाकर पास हुए थे। अब तक इस मामले में गिरोह का सरगना पोरव कालेर सहित कुल 20 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। जांच में सामने आया कि गिरोह ने परीक्षा कक्ष के अंदर से ही प्रश्नपत्र की फोटो लेकर रियल-टाइम में पेपर लीक किया था। एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा आयोजित कनिष्ठ न्यायिक सहायक, लिपिक ग्रेड-II और सहायक लिपिक ग्रेड-II की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में इन अभ्यर्थियों ने हाई-टेक नकल के माध्यम से चयन प्राप्त किया था। SOG की जांच में पता चला कि यह पूरा नेटवर्क पहले EO-RO परीक्षा लीक मामले में भी सक्रिय रहा था।पोरव कालेर का हाई-टेक षड्यंत्र: जांच में खुलासा हुआ कि पेपर लीक का मास्टरमाइंड पोरव कालेर और उसका साथी तुलसाराम कालेर अभ्यर्थियों से लाखों रुपए लेकर उन्हें परीक्षा पास करवाने का ठेका लेते थे।गिरोह ने स्पेन से 90 हजार रुपए में 10 हाई-टेक Innova Cam Drop Box Spy Cameras मंगवाए थे, जिन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर तैनात सदस्यों को सौंपा गया। इस तरह रियल-टाइम में करवाई गई नकल – SOG का खुलासा अभ्यर्थी दिनेश से 3 लाख, मनोज से 4 लाख, रमेश से 5 लाख और मनीष से 3 लाख रुपए वसूले गए। परीक्षा शुरू होते ही गैंग के सदस्य प्रश्नपत्र की फोटो स्पाई कैमरों से लेकर तुरंत पोरव कालेर को भेज देते थे। पोरव के पास बैठी “एक्सपर्ट टीम” पेपर को हल कर उत्तर तैयार कर देती थी। तैयार उत्तर अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए रियल टाइम में सुनाए जाते थे। अभ्यर्थियों के कान में माइक्रो ईयरप्लग लगाया जाता था, जिससे बाहर बैठी टीम लगातार जवाब बताती रहती थी। SOG अब इस नेटवर्क के माध्यम से पास हुए अन्य अभ्यर्थियों की सूची भी खंगाल रही है। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह गिरोह पिछले कई महीनों से लगातार राजस्थान की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को निशाना बना रहा था।
Read more 8th Dec 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में शुक्रवार रात राष्ट्रपति भवन में विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इस डिनर को लेकर राजनीतिक हलकों में विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि विपक्ष के दोनों प्रमुख नेताओं — लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे — को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया। कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को इस आयोजन में आमंत्रण मिलने की पुष्टि हुई है, जिससे पार्टी में असंतोष और गहराया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि तमाम अटकलों के बीच अब यह स्पष्ट है कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष को इस रात्रिभोज में नहीं बुलाया गया। राहुल गांधी ने लगाया सरकार पर असुरक्षा का आरोप राहुल गांधी ने इससे पहले केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि विदेशी राष्ट्राध्यक्षों का विपक्षी नेताओं से मिलना भारत की एक पुरानी परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि चाहे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार हो या डॉ. मनमोहन सिंह की, विपक्ष के नेताओं से संवाद हमेशा होता रहा है, लेकिन वर्तमान सरकार विपक्ष को इस प्रक्रिया से दूर रखती है, जिससे सरकार की असुरक्षा की भावना झलकती है। शशि थरूर को मिला न्योता कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पुष्टि की है कि उन्हें विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष के रूप में राष्ट्रपति भवन में आयोजित पुतिन के सम्मान समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। जब उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी को क्यों नहीं बुलाया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Read more 6th Dec 2025
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच गए हैं। उनका विमान बुधवार शाम पालम एयरपोर्ट पर उतरा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं पहुंचकर उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाया और एक ही गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट से रवाना हुए।यूक्रेन युद्ध शुरू होने और रूस पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगने के बाद पुतिन का यह पहला भारत दौरा है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष चर्चा है। पुतिन गुरुवार को होने वाले 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। दौरे से पहले रूस के शीर्ष मंत्री दिल्ली पहुंच चुके हैं, जिनमें डिप्टी प्रधानमंत्री डेनिस मांतुरोव, रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और कृषि मंत्री दिमित्री पेट्रोव शामिल हैं।आज रात पीएम मोदी पुतिन के सम्मान में एक विशेष प्राइवेट डिनर की मेजबानी करेंगे। इस दौरे के दौरान भारत-रूस रक्षा, ऊर्जा, कृषि, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक सहयोग पर अहम चर्चाएं होने की उम्मीद है।
Read more 5th Dec 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved