Post Views 91
November 18, 2025
उदयपुर। शहर में मूवी फाइनेंसिंग के नाम पर एक बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड का मामला सामने आया है। शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अजय मुर्डिया से कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई। इस मामले में फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट, बेटी कृष्णा भट्ट, उदयपुर निवासी दिनेश कटारिया समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। डॉ. मुर्डिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें फिल्मों में निवेश कराने के नाम पर भरोसा दिलाया गया कि फिल्म रिलीज होने पर उनकी हिस्सेदारी से 200 करोड़ रुपये की कमाई होगी। इसी लालच में उन्होंने विभिन्न चरणों में 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आरोपियों को भेज दी। डॉक्टर ने बताया कि उनकी पहचान स्थानीय व्यक्ति दिनेश कटारिया से एक संगीत कार्यक्रम के दौरान हुई थी। कटारिया ने दावा किया था कि उसके मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में मजबूत संबंध हैं और वह सुरक्षित निवेश करा सकता है। शिकायत के अनुसार अप्रैल 2024 में डॉ. मुर्डिया मुंबई के एक स्टूडियो पहुंचे, जहां कटारिया ने उनका परिचय फिल्ममेकर विक्रम भट्ट से करवाया। डॉक्टर का आरोप है कि मुलाकात के दौरान निर्देशक ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे पूरी फिल्म निर्माण प्रक्रिया संभालेंगे और निवेश जारी रखने को कहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए 8 नवंबर को भूपालपुरा थाने में धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस अब लेन-देन, मीटिंग्स और डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है। मामला बॉलीवुड की दुनिया और बड़े निवेश के मेल से जुड़ा होने के कारण लगातार चर्चा में है। पुलिस के अनुसार जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved