Post Views 91
November 5, 2025
जल संसाधन मंत्रालय कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश जी रावत ने नाटक कलाकारों का उत्साह बढ़ाया
स्वच्छता और आत्मनिर्भर भारत पर नाटक के माध्यम से जनता को किया अभिभूत
अजमेर, 5 नवम्बर। श्री पुष्कर मेला-2025 में आए देश विदेशी पर्यटक और देश के कोने-कोने से आए तीर्थ यात्रियों को नगर परिषद पुष्कर द्वारा जगह-जगह नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर रहे गोपाल बंजारा और उनकी टीम के कलाकारों का जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश जी रावत ने उत्साह बढ़ाया और शानदार कार्यक्रम करने पर बधाई दी।
कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि नाटक के माध्यम से स्वच्छता और आत्मनिर्भर भारत पर देश विदेश से आए पर्यटक और तीर्थ यात्रियों जागरुकता आएगी। नाटक के माध्यम से संदेश देश-विदेश तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि गोपाल बंजारा और उनकी टीम प्रशंसनीय और सराहनीय कार्य कर रही है। नाटक टीम के कलाकारों द्वारा पुष्कर मेले में स्वच्छता पर बनाया गया गीत ने पूरे मेले में धमाल मचा रखी है। इस अवसर पर नगर परिषद पुष्कर के निवर्तमान सभापति श्री कमल पाठक, श्री अरुण वैष्णव एवं अन्य गणमान्य अधिकारी, पदाधिकारी उपस्थित थे।
नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि नगर परिषद पुष्कर पिछले कई वर्षों से मेलों में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन करती रहती है। इस वर्ष भी स्वच्छता और आत्मनिर्भर भारत के प्रति जन-जन को हास्य और व्यंग्य व कालबेलिया नृत्य के माध्यम से जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। नगर परिषद द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक में स्वच्छता पर स्वच्छ पुष्कर सुंदर और आत्मनिर्भर भारत के प्रति जनता को जागरुक कर संदेश दिया जा रहा है। यह कार्यक्रम नियमित रूप से जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक की टीम ने पुष्कर की पवित्रता, घाटों को स्वच्छ रखना, प्लास्टिक मुक्त पुष्कर, गीला कचरा अलग-सुखा कचरा अलग, सभी दुकानदार डस्टबिन का प्रयोग करें, गाड़ी आने पर कचरे को कचरा पात्र में डालें, रोड पर गंदगी ना करें, खुले में शौच ना करे- शौचालय का प्रयोग करें जैसे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तथा हास्य और व्यंग्य गीत और कालबेलिया नृत्य के माध्यम से मेला मैदान और उसके आसपास के क्षेत्र में, मुख्य बाजारों एवं घाटों पर जन-जन को जागरूक किया। नाटक में गोपाल बंजारा, महेश वैष्णव, गोपाल कृष्ण शर्मा, सुशीला, कोमल, अनीता, सपेरा धर्म भाट और टीम द्वारा जनता को सरलता से स्वच्छता और आत्मनिर्भर भारत के विषयों पर जागरूक किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved