Post Views 51
November 4, 2025
अजमेर उत्तर विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी श्रीमती इंदिरा देवी का जयपुर एसएमएस में हुआ स्वर्गवास, जयपुर में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अर्पित की श्रद्धांजलि तो वहीं अजमेर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि, कई पार्टियों के नेताओं, अधिकारियों एवं आमजन ने श्रद्धांजलि सभा में अर्पित किए श्रद्धा सुमन, परिवार को दी सांत्वना, ऋषि घाटी मुक्ति धाम में हुआ अंतिम संस्कार
उत्तर विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्म पत्नी श्री मति इन्दिरा देवनानी का सोमवार देर शाम जयपुर एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। इन्दिरा देवनानी को 29 अक्टूबर को कार्डियक अरेस्ट के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी। इसके बाद से वे वेंटिलेटर पर थीं। शिक्षिका रहीं इन्दिरा देवी का वर्ष 1974 में वासुदेव देवनानी से विवाह हुआ था। उनके एक बेटा और दो बेटियां हैं।
मंगलवार को श्री मति इन्दिरा देवनानी का अजमेर के ऋषि घाटी पुष्कर रोड़ स्थित मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पूर्व दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए देवनानी के रामनगर स्थित निवास पर बड़ी संख्या में नेता, जनप्रतिनिधि, ब्यूरोक्रेट्स, अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ के साथ आमजन पहुंचे और श्रीमती इंदिरा देवनानी के पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी सहित कई मंत्री, भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेता व शहर के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इससे पूर्व जयपुर से उनकी पार्थिव देह मंगलवार सुबह साढे आठ बजे करीब अजमेर लाई गई। निवास स्थान पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई। इस दौरान केबिनेट मंत्री सुरेश रावत, गजेंद्र सिंह खींवसर, सुमित गोदारा, गोतम दक, ओंकार सिंह लखावत, केके बिश्नोई, पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी, विधायक शंकर सिंह रावत, देवनारायण बोर्ड चेयरमेन ओमप्रकाश भडाणा, डेयरी चेयरमेन रामचन्द्र चौधरी, पूर्व आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेंद्रसिंह राठौड़ सहित अनेक लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात रामनगर से अंतिम यात्रा रवाना हुई और पुष्कर रोड, ऋषि घाटी मुक्तिधाम पर पहुंची जहां उनके बेटे महेश देवनानी ने अपनी माता को मुखाग्नि दी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved