Post Views 11
November 4, 2025
खरेकडी गांव में 13 फीट लम्बा अजगर सांप के आने से चारों ओर दहशत फैल गई। समाज सेवक साजन चौहान की सूचना पर कोबरा टीम राजस्थान के संस्थापक सुखदेव भट्ट मय टीम मौके पहुंचे देखा तो बकरियों की झोपडी के पास 13 फीट लम्बा व लगभग 20 किलोग्राम वजनी मादा अजगर घात लगा कर बैठा हुआ था। राजस्थान कोबरा टीम ने अजगर सांप को सुरक्षित पकड़ कर बाहर निकाला साथ में ग्रामीणों को सांप की जानकारी दी। उसके बाद में वनकर्मी ओमप्रकाश तंवर को अजगर सांप की सूचना दी। वन कार्मिको के सामने पुष्कर स्थित नाग पहाड़ में अजगर सांप को सुरक्षित छोड़ा गया। भट्ट ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि करीब करीब खेतों में फसल कट चुकी है और खेत खाली होने की वजह से सांप गांवों की ओर अपना आशियाना ढूंढ रहे हैं ताकि सर्दियों का 4 महीने का समय आसानी से बिता सके। अजगर सांप को बचाने के लिए कोबरा टीम राजस्थान की ओर से दिनेश चावला, हिमांशु, नरेंद्र मेघवाल, अभिषेक, रिलिटी भाटिया एवं वन कार्मिक निंबाराम गोदारा शामिल रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved