Post Views 51
November 4, 2025
जयपुर ग्रामीण में डीएसटी द्वारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बोबास और फुलेरा में चला पुलिस का ड्रग्स ऑपरेशन 192 ग्राम गांजा, 92 लीटर देसी शराब और 1.58 लाख रुपये नकद बरामद
फुलेरा :-रिपोर्ट डब्लू गोस्वामी ,जयपुर ग्रामीण से इस वक्त की बड़ी खबर — डीएसटी टीम की अगुवाई में नशे के खिलाफ ज़बरदस्त एक्शन लेते हुए पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर चार एनडीपीएस, और एक आबकारी एक्ट में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।सबसे पहले कार्रवाई की गई जोबनेर थाना क्षेत्र के फुलेरा रोड पर, जहां पुलिस ने मुल्तान बस्ती निवासी बसरती देवी के घर दबिश देकर 550 ग्राम गांजा और 1.58 लाख रुपये नकद बरामद किए। इसी टीम ने 92 लीटर देसी शराब और 37 ग्राम स्मैक भी जब्त की।दूसरी ओर, ग्राम बोबास में दबिश के दौरान मदनलाल सांसी के घर से 192 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, वहीं मौके पर बिजली चोरी का मामला भी सामने आया।इतना ही नहीं, पुलिस टीम ने खेतों में उगे करीब 5000 गांजे के पौधों को भी नष्ट कर दिया।कार्रवाई के दौरान चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है — बसरती देवी, रामचंद्र, बीना, और मदनलाल सांसी।जयपुर ग्रामीण पुलिस ने साफ किया है कि नशे के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी, और आगे भी इस तरह की कार्रवाईयों से कोई बच नहीं पाएगा।
डीएसटी टीमों का नेतृत्व में पुलिस टीम मौजूद रहे, एडिशनल एसपी जयपुर ग्रामीण के निर्देशन में फुलेरा थाना अधिकारी राजेंद्र वर्मा, सांभर थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार यादव, महावीर प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह व जोबनेर थाना अधिकारी सुहेल खान उप निरीक्षक समेत छह टीमों ने अहम भूमिका निभाई ।जयपुर ग्रामीण पुलिस का यह अभियान साफ संदेश दे रहा है “नशे का कारोबार करेंगे, तो जेल ही ठिकाना बनेगा।”
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved