Post Views 31
November 3, 2025
                            राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे अजमेर डेयरी के प्रगतिशील  पशुपालकों के विशाल अधिवेशन के होंगे मुख्य अतिथि
जयपुर/अजमेर। 3 नवम्बर, 2025।
राजस्थान के माननीय राज्यपाल, श्री हरिभाऊ किशनराव बागडे जी, ने अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (अजमेर डेयरी) के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। वह आगामी 14 नवम्बर, 2025 को पुष्कर, अजमेर में आयोजित होने वाले संघ की 34वीं वार्षिक आमसभा के खुले अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
 अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने राजभवन में दिया निमंत्रण
आज राजभवन में अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी ने राज्यपाल महोदय से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें संघ की वार्षिक आमसभा के खुले अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने के लिए औपचारिक निमंत्रण सौंपा।
अध्यक्ष चौधरी ने राज्यपाल को अवगत कराया कि अजमेर डेयरी अजमेर जिले के लगभग 60,581 पंजीकृत सदस्यों को लाभान्वित कर रही है और डेयरी क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि डेयरी ने ₹350 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक 'ऑटोमाइज ग्रीन प्लांट' स्थापित किया है, जो अंतर्राष्ट्रीय मानकों के 56 प्रकार के दुग्ध उत्पाद निर्मित कर रहा है।
राज्यपाल महोदय ने सहकारिता और डेयरी क्षेत्र में श्री चौधरी के नेतृत्व और संघ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने दुग्ध उत्पादकों के इस विशाल समागम में शामिल होकर, अपने अनुभव और मार्गदर्शन से पशुपालकों को प्रोत्साहित करने की सहमति प्रदान कर दी है।
कार्यक्रम विवरण
* आयोजन: अजमेर डेयरी की 34वीं वार्षिक आमसभा का खुला अधिवेशन।
* मुख्य अतिथि: माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ किशनराव बागडे जी।
* दिनांक एवं समय: 14 नवम्बर, 2025 को दोपहर 1:00 बजे।
* स्थान: जाट विश्रामस्थली, पुष्कर, अजमेर।
* भागीदारी: समारोह में अजमेर जिले के 4000 से 5000 प्रगतिशील दुग्ध उत्पादकों के शामिल होने की उम्मीद है।
राज्यपाल की गरिमामय उपस्थिति से सहकारी दुग्ध उत्पादक समुदाय का मनोबल और सम्मान बढ़ेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved