Post Views 11
November 3, 2025
                            फर्जी मतदाता नहीं हो शामिल और वास्तविक मतदाता सूची में जुड़ने नहीं रहे वंचित= राठौड़
पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बीएलए की बैठक लेकर दिए सजग व सक्रिय रहने के निर्देश
अजमेर। गंज स्थित जनकपूरी में आज उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम(SIR) के तहत बूथ लेवल एजेंट (BLA 2) की बैठक आयोजित की गई। पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड के मुख्य आथित्य में आयोजित बैठक के दौरान बीएलए 2 के साथ एसआईआर पर विशेष चर्चा की गई और उन्हें सजग व सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा 28 अक्टुबर से मतदाता सूची विशेष शुद्धिकरण (SIR) कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है, जिसकी तैयारी कांग्रेस पार्टी ने भी शुरू कर दी है और पदाधिकारी व कार्यकर्ता अलर्ट मोड पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जिला पदाधिकारियों, ब्लाक अध्यक्ष व ब्लाक पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष व मंडल पदाधिकारियों, वार्ड अध्यक्ष व वार्ड पदाधिकारियों सहित इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण कड़ी बीएलए 2 को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में पूर्ण सक्रियता व सजगता से कार्य करना है। हम सभी निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त अपने अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर इस कार्यक्रम में इतनी सजगता से कार्य करना है कि कोई भी वास्तविक मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित ना रह जाए तथा कोई बोगस (फर्जी) मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल ना हो सके। इस एसआईआर में बूथ लेवल एजेंट की भूमिका बड़ी अहम है, जो एसआईआर में बीएलओ को सहयोग भी करेंगे। इसी के चलते सभी बूथ लेवल एजेंटो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और उन्हें किट वितरित किए गए।
उन्होंने कहा कि लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी ने देश में वोट चोरी का मुद्दा उठाया और कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर आमजन तक पहुंच रही है, ताकि कोई गड़बड़ी नहीं हो सके। राठौड़ ने आरोप लगाते कहा कि निर्वाचन आयोग और केंद्र सरकार की मिलीभगत से मतदाता सूचियों में गड़बड़ी का खेल खेला जा रहा है और भाजपा वोट चोरी से  राज्यों में अपनी सरकार बना रही है। अब हमें भाजपा की इस साजिश को कामयाब नहीं होने देना है। राठौड़ ने उम्मीद जताते हुए कहा कि मुझे उम्मीद ही नही पूर्ण विश्वास है कि आप इस महत्वपूर्ण कार्य को प्राथमिकता देते हुए राष्ट्रहित व पार्टी हित में अपनी भूमिका का पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे। बैठक का संचालन उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद ने किया। बैठक में पूर्व शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, पार्षद नोरत गुर्जर, पार्षद हमीद चीता, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष चंदन सिंह, लक्ष्मी धोलखड़िया, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक,  मंडल अध्यक्ष छोटू सिंह रावत, कमल बैरवा, राजा झांझरी, हेमंत जसोरिया, तोफिक खान, चितलेश बंसल, भंवर सिंह राठौड़, राजेश गोड़ीवाल, मुबारक अली चीता, सुमित मित्तल, प्रिंस ओबिडाया, दिलीप सामनानी, हेमराज खारोलिया, गिरीश आसनानी, पुष्पेंद्र ओझा, आरिफ खान, पीयूष सुराना, स्नेहलता नागौरी, अजीज चीता, मुबारक काठात, असरफ अली, रवि सैनी, युनुस शेख, विकास चौहान, सद्दाम चीता, आदि मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved