Post Views 11
November 2, 2025
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का आयोजन
अजमेर में 99 परीक्षा केंद्रों पर 70.63 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रविवार को अजमेर के 99 परीक्षा केंद्रों पर ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया।इस परीक्षा में अजमेर में 31 हजार 387 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा केन्द्रों पर सघन चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। आज परीक्षा में 22 हजार 169 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जो 70.63 फीसदी है। सेन्टर पर एन्ट्री के दौरान अभ्यर्थियों की चुन्नी और गहने उतरवाए गए। हाथों में बंधे धागे काटे गए। सेंटर पर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात रहे। परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई। इसके लिए 9 बजे से सेंटर पर प्रवेश देना शुरू किया। 10 बजे गेट बंद कर दिए। परीक्षा सेटर पर सुबह से ही कैंडिडेट्स की भीड़ देखी गई। निर्धारित समय से पहले ही कैंडिडेट्स पहुंच गए। बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम सेंटर के साथ ही ड्रेस कोड की गाइडलाइन जारी की थी। इस बार पहली बार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा एक ही पारी में आयोजित करा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved