Post Views 01
November 3, 2025
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में रंगा संस्कृति का संगम — देसी जोश और विदेशी उत्साह का अनोखा मेल
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला अब सिर्फ ऊंट-घोड़ों या झूले-झूलों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यहां “क्रिकेट, साफा और मूंछों” की शानदार प्रतियोगिताएं विदेशी मेहमानों को भी भारतीय परंपरा से जोड़ रही हैं।
मेला मैदान में आयोजित लगान स्टाइल क्रिकेट मैच ने देसी-विदेशी पर्यटकों का दिल जीत लिया। विदेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 103 रन बनाए, लेकिन देसी खिलाड़ियों ने गजब की बल्लेबाज़ी दिखाते हुए सिर्फ 6 ओवर 3 गेंदों में ही मैच जीत लिया। मैच के बाद सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
इसके बाद हुए साफा बांधो और तिलक प्रतियोगिता में विदेशी जोड़ों ने भारतीय संस्कृति को दिल से अपनाया। अर्जेंटीना के कपल पाब्लो और कोस्टा ने मात्र 15 सेकंड में साफा बांधकर पहला स्थान हासिल किया, जबकि रूस और कनाडा के कपल्स दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। विदेशी प्रतिभागियों ने कहा कि “राजस्थान की पगड़ी सम्मान और स्वाभिमान की निशानी है, इसे पहनना गर्व की बात है।
इसके बाद मेला मैदान में हुई मूंछ प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से 33 प्रतिभागियों ने अपनी रौबदार मूंछों का जलवा दिखाया। ढाई फीट लंबी मूंछ वाले प्रतिभागी जोधपुर के हिमांशु गुर्जर ने बताया कि “पहले लोग विदेशियों के साथ फोटो खिंचवाते थे, अब विदेशी मेरे साथ फोटो ले रहे हैं — यही है हमारी विरासत की जीत।”
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved