Post Views 61
November 5, 2025
आज अजमेर के सेंट एंस्लम कांसेप्शनल चर्च प्रांगण में सिल्वर जुबली कार्यक्रम आयोजित किया गया है। विशेष रूप से सभी ईसाइयों ओर कैथोलिक समुदाय की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
फादर जॉस मथाईस ने बताया कि जुबली वर्ष के उपलक्ष में मसीही समाज कलीसिया पूरे विश्व भर में हर 25 साल में एक जुबली वर्ष घोषित करती है इससे पूर्व वर्ष 2000 में मनाया गया और अब हम मना रहे हैं 2025 में और इस पूरे वर्ष हमने प्रार्थना द्वारा अपने आप को आज के इस दिन के लिए तैयार किया। विश्व शांति के लिए और हमारी अपनी आवश्यकताओं के लिए प्रार्थना के द्वारा आज और इस वर्ष का जो थीम है जो विषय है वह है यानी कि हम सब इस संसार में तीर्थ यात्री हैं जो एक आशा लेकर आगे बढ़ रहे हैं और आज आप देख रहे हैं कि पूरे राजस्थान के तीनों धर्म प्रदेश उदयपुर जयपुर और अजमेर तीनों धर्म प्रदेशों से ईसाई समुदाय के विशेष कलीसिया समुदाय के लोग यहां पर एकत्रित हैं ।यह समागम हमारे तीर्थ यात्रा का प्रतीक है। एक तीर्थ यात्रा के लिए निर्धारित किया गया यह चर्च है जिसे आम रूप से कांसेप्शनल चर्च कहते हैं लेकिन वास्तव में इसका नाम है निष्कलक गर्भागमन इमीग्रेट कांसेप्शन यह हमारे लिए तीर्थ यात्रा का स्थान निर्धारित किया गया था और इसी उपलक्ष्य में आज यह सारे लोग यहां पर यह तीर्थ यात्रा करने के लिए एकत्रित हुए हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved