Post Views 51
November 5, 2025
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2025 का रंगारंग समापन, देसी प्रतिभागियों ने रस्साकस्सी में मारी बाजी
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का आज भव्य समापन समारोह आयोजित हुआ। मेले के अंतिम दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रोचक खेलकूद प्रतियोगिताओं ने देशी-विदेशी पर्यटकों का मन मोह लिया। समापन दिवस पर आयोजित रस्साकस्सी प्रतियोगिता में विदेशी पर्यटकों ने उत्साह के साथ भाग लिया, लेकिन जीत का ताज देसी प्रतिभागियों के सिर सजा। महिला और पुरुष दोनों वर्गों में भारतीय टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता। मैदान में विदेशी पर्यटकों का जोश और देसी प्रतिभागियों का जोशिलापन देखते ही बन रहा था।समारोह का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और अतिथियों के संबोधन के साथ हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत सहित पशुपालन, पर्यटन और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि “पुष्कर मेला अलबेला है, जो राजस्थान की संस्कृति को पूरे विश्व तक पहुंचाता है। यहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं और राजस्थान की परंपराओं को अपने कैमरों में कैद करते हैं। यह मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रतीक है।” उन्होंने आगे कहा कि “पुष्कर तीर्थ अपनी धार्मिक मान्यताओं के लिए विश्वविख्यात है। जगतपिता ब्रह्मा का यह मंदिर और पवित्र सरोवर हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है, जो परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना से यहां स्नान करने आते हैं।” वहीं, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि “यह मेला राजस्थान की आत्मा है। यहां राजस्थानी संस्कृति, हस्तकला, लोककला, और खेलकूद का अनोखा संगम देखने को मिलता है। हॉर्स शो, कैमल मार्च और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने इस बार के मेले को खास बना दिया।” उन्होंने कहा कि “हर वर्ष इसी तरह पुष्कर मेला और भव्य रूप में आयोजित हो और राजस्थान की पहचान को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाए — इसके लिए सरकार और प्रशासन सतत प्रयासरत है।” अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के समापन के दौरान मेला मैदान क्षेत्र में भरी हुई नजर आई । करीब 3 लाख पर्यटक ओर श्रद्धालु पुष्कर पहुंचे है ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved