For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 112851938
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: टाटा पावर अजमेर प्रबंधन की टीम विजय ने विदेशी धरती पर फहराया गोल्ड मेडल अवॉर्ड्स की जीत का तिरंगा, इंटरनेशनल कॉन्सेप्ट ऑफ क्वॉलिटी सर्किल ताईवान में जीता गोल्ड मेडल अवॉर्ड्स |  Ajmer Breaking News: जल संसाधन मंत्रालय कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश जी रावत ने नाटक कलाकारों का उत्साह बढ़ाया |  Ajmer Breaking News: वंदे मातरम्@150 कार्यक्रम की तैयारियों की जिला कलक्टर ने की समीक्षा , विभिन्न विभागों को सौंपी जिम्मेदारी   |  Ajmer Breaking News: बुधवार को पूरे देश सहित अजमेर में भी गुरु नानक देव जी का पावन प्रकाश उत्सव बड़े ही हर्षालस के साथ मनाया गया। |  Ajmer Breaking News: आज अजमेर के सेंट एंस्लम कांसेप्शनल चर्च प्रांगण में सिल्वर जुबली कार्यक्रम आयोजित किया गया है। विशेष रूप से सभी ईसाइयों  ओर कैथोलिक समुदाय की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।  |  Ajmer Breaking News: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला पूर्णिमा महास्नान के साथ सम्पन्न, तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी |  Ajmer Breaking News: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 2025 का रंगारंग समापन, देसी प्रतिभागियों ने रस्साकस्सी में मारी बाजी |  Ajmer Breaking News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी के स्वर्गवास के बाद शोक व्यक्त करने नेताओं का अजमेर आने का सिलसिला जारी, |  Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी श्रीमती इंदिरा देवी का जयपुर एसएमएस में हुआ स्वर्गवास, |  Ajmer Breaking News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा “मीडिएशन फॉर द नेशन” अभियान का शुभारंभ | 

अजमेर न्यूज़: वंदे मातरम्@150 कार्यक्रम की तैयारियों की जिला कलक्टर ने की समीक्षा , विभिन्न विभागों को सौंपी जिम्मेदारी  

Post Views 91

November 5, 2025

मुख्य कार्यक्रम 7 को पुलिस लाइन में , हजारों लोग करेंगे सामूहिक गायन 

वंदे मातरम्@150 कार्यक्रम की तैयारियों की जिला कलक्टर ने की समीक्षा , विभिन्न विभागों को सौंपी जिम्मेदारी
 
मुख्य कार्यक्रम 7 को पुलिस लाइन में , हजारों लोग करेंगे सामूहिक गायन 

अजमेर, 5 नवम्बर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में  बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम 7 नवम्बर को पुलिस लाइन मैदान में होगा। यह हजारों लोग सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का गायन करेंगे।वंदे मातरम्@150 कार्यक्रमों की व्यापक तैयारियों को लेकर बुधवार को पुलिस लाइन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों तथा आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
  जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि यह कार्यक्रम देशभक्ति की भावना को सशक्त करने वाला और नई पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम से प्रेरित करने वाला हो। उन्होंने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार के निर्देशानुसार यह उत्सव भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा तथा प्रत्येक आयोजन में देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित होनी चाहिए।
  उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम 7 नवम्बर को पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होगा। इसमें सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों, महाविद्यालयों, एनसीसी, एनएसएस, हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड, पुलिस एवं आरएसी जवानों, सामाजिक संगठनों और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
    उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यार्थियों की उपस्थिति, राष्ट्रगीत गायन तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग को स्थानीय कलाकारों द्वारा वाद्य यंत्रों के साथ सांगीतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित कराने तथा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए ।
  उन्होंने डीओआईटी विभाग को कार्यक्रमों के लाइव प्रसारण एवं तकनीकी व्यवस्थाएँ समय पर पूर्ण करने तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर उचित शेड, मेटिंग एवं अन्य प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा। सभी तैयारियों की वास्तविक स्थिति परखने के लिए जिला कलक्टर ने अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन मैदान पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिए।
  जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 10 नवम्बर को सभी सरकारी कार्यालयों में वंदे मातरम्@150 एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम, 11 नवम्बर को नगर निकाय कार्यालयों में, 12 नवम्बर को पंचायती राज संस्थानों में, 13 नवम्बर को सभी स्कूलों एवं छात्रावासों में, 14 नवम्बर को उच्च शिक्षा संस्थानों में तथा 15 नवम्बर को अस्पतालों एवं पुलिस थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 7 नवम्बर से 26 नवम्बर संविधान दिवस तक सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में वंदे मातरम् का सामूहिक वाचन प्रतिदिन किया जाएगा।
   उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी व्यवस्थाएँ समयबद्ध रूप से पूर्ण कर आमजन की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करें। यह आयोजन जन-जन तक पहुंचे और प्रेरणादायी संदेश दे ।
 बैठक में पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वंदना खोरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु जांगिड़ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved