Post Views 31
November 5, 2025
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी के स्वर्गवास के बाद शोक व्यक्त करने नेताओं का अजमेर आने का सिलसिला जारी,
नेता प्रतिपक्ष विधानसभा टीकाराम जूली पहुंचे अजमेर, सर्किट हाउस में पत्रकारों से प्रदेश की राजनीति पर की वार्ता, देवनानी के घर पहुंचकर किया शोक व्यक्त
अजमेर उत्तर विधायक में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी श्रीमती इंदिरा देवी के स्वर्गवास के पश्चात उनके रामनगर स्थित निवास पर शोक व्यक्त करने वालों के आने का सिलसिला जारी है इनमें अधिकतर राजनेता शामिल है जो जयपुर से यहां पहुंच रहे हैं बुधवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अन्य नेताओं के साथ अजमेर पहुंचे जहां सर्किट हाउस में कांग्रेस पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया तत्पश्चात उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए विभिन्न राजनीतिक विषयों पर बातचीत की इसके बाद में रामनगर स्थित देवनानी के निवास स्थान पहुंचे और उन्होंने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक व्यक्त किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान को पता नहीं किसकी नजर लगी हुई है। रोजाना बड़े-बड़े हादसे हो रहे हैं। मुख्यमंत्री सिर्फ मीटिंग-मीटिंग खेल रहे हैं। जूली ने दावा किया कि अंता विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी बहुमत से जीत हासिल करेगी।
भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 2 साल में सिर्फ कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने का काम किया। वहीं अपने उद्योगपति मित्रों को जमीन देने का काम किया। इसके अलावा कोई काम सरकार की ओर से नहीं किया गया। राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट है। ऐसा कोई दिन नहीं, जहां कहीं मर्डर या एक्सीडेंट की घटना नहीं हुई हो। जूली ने कहा कि हालत यह हैं कि मुख्यमंत्री सिर्फ मीटिंग-मीटिंग खेल रहे हैं। वहीं बड़े-बड़े हादसे राजस्थान में हो रहे हैं। पता नहीं किसकी नजर राजस्थान को लग गई है। भाजपा सिर्फ हवाई दावे कर रही है। दुर्घटनाओं के मुआवजे में भेदभाव किया जा रहा है।
जूली ने दावा किया कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया अंता में बड़े बहुमत से जीतेंगे। वहां कांग्रेस का अच्छा माहौल है, जनता का समर्थन मिल रहा है। जूली ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। सभी नेताओं ने अपनी जान लगा रखी है। मजबूती के साथ बिहार में चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी वोट चोरी कर सत्ता में आती है। लेकिन राहुल गांधी ने जनता के सामने इनका चेहरा बेनकाब करने का काम किया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved