Post Views 51
November 5, 2025
बुधवार को पूरे देश सहित अजमेर में भी गुरु नानक देव जी का पावन प्रकाश उत्सव बड़े ही हर्षालस के साथ मनाया गया।
इस मौके पर गंज गुरुद्वारा से नगर कीर्तन की शोभायात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गो से होते हुए कचहरी रोड स्थित ऑफीसर्स क्लब पर संपन्न हुई। जहां पर कीर्तन दरबार सजाया गया जिसमें रागी जत्थों ने शबद कीर्तन सुना कर संगत को निहाल किया।गुरुनानक जयंती के अवसर पर गंज गुरुद्वारा से निकली शोभायात्रा में पंच प्यारे साहिबान शोभा यात्रा की अगुआई करते हाथों में निशान थामे हुए चले साथ में श्री गुरु ग्रंथ साहिबजी महाराज को पालकी में विराजमान कर संगत ने कंधों पर उठा कर नगर भ्रमण कराया । शोभायात्रा गंज गुरुद्वारा साहिब से फव्वारा चौराहा, आगरा गेट, पटेल मैदान, स्वामी कॉम्पलेक्स चौराहा होते हुए रेलवे ऑफिसर क्लब कचहरी रोड पहुंची।शोभायात्रा के दौरान पूरे शहर में “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल" के जयकारे गुंजायमान होते रहे। गुरुद्वारा संरक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व पूरी दुनिया में हर वर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता रहा है, क्योंकि गुरु नानक देव ने हमेशा से एक ही संदेश दिया "हम सब एक हैं" ।अजमेर की साथ संगत के लिए ऑफीसर्स क्लब में आयोजित शब्द कीर्तन में विभिन्न राजी जाटों ने गुरबाणी और शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया तत्पश्चात गुरु के अटूट लंगर वरताया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved