Post Views 51
November 18, 2025
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की एकेडमिक कांउसिल की मीटिंग में कई बड़े फैसले हुए। यूनिवर्सिटी में अब स्टूडेंट्स को मार्कशीट के साथ ही माइग्रेशन और प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट देने और बैकलॉग स्टूडेंट्स को एग्जाम का स्पेशल मौका मिलेगा। इन फैसलों से हजारों विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। कार्यवाहक कुलगुरू प्रो. बी.पी. सारस्वत की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। विश्वविद्यालय प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि मीटिंग में परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश कुमार बारबर की ओर से पेश कई प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इनमें एक साथ तीन जरूरी दस्तावेज अंकतालिका, माइग्रेशन और प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाने, डुप्लीकेट मार्कशीट और डिग्री अब नए और सुरक्षित प्रारूप में देने, पुराने बैकलॉग विद्यार्थियों को मिलेगा विशेष अवसर देने और दूसरे विश्वविद्यालय से आने वाले विद्यार्थियों को सीधे दूसरे वर्ष/सेमेस्टर में प्रवेश देने का निर्णय किया गया। अब तृतीय वर्ष की परीक्षा पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को उनकी मूल अंकतालिका के साथ ही माइग्रेशन सर्टिफिकेट और प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट भी एक साथ प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 विश्वविद्यालय में पूरी तरह लागू हो चुकी है, लेकिन पुरानी वार्षिक पद्धति के कई विद्यार्थी एक-दो पेपर बैक रह जाने के कारण अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पा रहे थे । अकादमिक परिषद ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए 2015 बैच एवं उसके बाद के सभी ऐसे विद्यार्थियों को एक विशेष अवसर देने का निर्णय लिया है। इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए विज्ञापन जारी करने का निर्णय किया गया। इस अवसर का फायदा उठाकर बैक पेपर वाले विद्यार्थी अपनी स्नातक या स्नातकोत्तर उपाधि पूरी कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी में पहले डुप्लीकेट मार्कशीट या डिग्री उसी वर्ष के पुराने प्रारूप में जारी की जाती थी, जिसमें विद्यार्थी ने परीक्षा पास की थी। इसमें काफी समय लगता था और पुराने प्रिंटेड स्टॉक के खराब होने, कटने-फटने का खतरा भी रहता था। अब यह निर्णय लिया गया है कि डुप्लीकेट मार्कशीट और डिग्री वर्तमान नवीनतम प्रारूप में ही जारी की जाएगी। इससे समय की बचत होगी, गुणवत्ता बेहतर रहेगी और आधुनिक सुरक्षा फीचर्स के साथ दस्तावेज पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved