For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 112571513
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: लंगड़ी दौड़ में विदेशी भी हुए फिदा, देसी प्रतिभागियों ने मेला मैदान में मचाया धमाल, |  Ajmer Breaking News: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में ऊंटों का जलवा, रेगिस्तान के जहाज ने सज-धजकर लगाए ठुमके,ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता में दिखा पारंपरिक सौंदर्य का जलवा,ढोल की थाप पर ऊंटों ने किया नृत्य |  Ajmer Breaking News: अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नागौर से साइकिल पर देश भ्रमण के लिए निकले सूरजभान पहुंचे अजमेर  |  Ajmer Breaking News: आयरन लेडी के नाम से मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस जनों ने मोनिया इस्लामिया स्कूल के बाहर लगे इंदिरा गांधी के भित्ति चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन, |  Ajmer Breaking News: राष्ट्रीय एकता दिवस-2025, राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा की ली शपथ |  Ajmer Breaking News: मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण, जिला कलक्टर लोक बन्धु ने की मीडिया कर्मियों के साथ चर्चा |  Ajmer Breaking News: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, दुर्घटना रोकथाम के लिए विभागों को समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश |  Ajmer Breaking News: सतर्कता सप्ताह में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित |  Ajmer Breaking News: श्री पुष्कर मेला-2025, ध्वजारोहण के साथ हुआ पारंपरिक शुभारम्भ, सांस्कृतिक उमंग की छटा बिखरी |  Ajmer Breaking News: लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को सिविल लाइन थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार,  | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान हाईकोर्ट में बम धमकी से हड़कंप, ईमेल में लिखा – बिल्डिंग खाली नहीं की तो होंगे गंभीर परिणाम

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान हाईकोर्ट (जयपुर बेंच) में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कोर्ट प्रशासन को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें अदालत को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। मेल भेजने वाले ने तमिलनाडु सरकार और नाबालिगों से दुष्कर्म के मामलों को लेकर नाराजगी जताई है। ईमेल में लिखा गया — “बिल्डिंग को तुरंत खाली कर दिया जाए, नहीं तो गंभीर परिणाम होंगे।” सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। कुछ ही मिनटों में अदालत परिसर को खाली कराया गया और हाईकोर्ट के सभी प्रवेश द्वार सील कर दिए गए। जज, वकील और कर्मचारी तुरंत बाहर निकाले गए हाईकोर्ट परिसर में मौजूद मुख्य न्यायाधीश, अन्य जज, वकील, स्टाफ और मुलाकाती लोगों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सभी कोर्ट रूम, रजिस्ट्री कार्यालय, रिकॉर्ड रूम, कैंटीन और पार्किंग क्षेत्र को पूरी तरह खाली करा दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए कोर्ट परिसर को पूरी तरह घेर लिया। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने संभाली कमान सूचना मिलते ही एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS), बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS), डॉग स्क्वॉड और सिविल डिफेंस टीमों को मौके पर बुलाया गया।टीमों ने पूरे परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया और बम डिटेक्शन उपकरणों से हर मंजिल, कोर्ट रूम और गलियारे की जांच की गई।अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच टीमें पूरे क्षेत्र की स्कैनिंग कर रही हैं। साइबर सेल कर रही ईमेल की ट्रेसिंग धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए ATS और साइबर सेल ने तकनीकी जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि ईमेल भेजने वाले का IP एड्रेस और लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है।प्राथमिक जांच में यह ईमेल किसी विदेशी सर्वर से भेजा गया प्रतीत होता है, हालांकि इसकी पुष्टि साइबर विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी।

Read more 31st Oct 2025

राजस्थान न्यूज़: गोपाष्टमी पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया गौ-पूजन, प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को गोपाष्टमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर सपत्नीक गौ-पूजन किया और प्रदेशवासियों के कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गौमाता को तिलक लगाया, पुष्प अर्पित किए, माला पहनाई और गुड़ खिलाया। उन्होंने गौमाता को वस्त्र भी अर्पित किए और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि गोपाष्टमी न केवल भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण पर्व है, बल्कि हमारी सनातन परंपरा का अमिट प्रतीक भी है, जो गौ-संरक्षण और सेवा की भावना को समर्पित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गौसंवर्धन, गौशालाओं के उन्नयन और गौपालकों के सशक्तीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने जनता से गौसेवा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और पशुपालकों के हित में सहयोग करने का आह्वान किया।

Read more 30th Oct 2025

राजस्थान न्यूज़: भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पर नकाबपोशों का हमला: होटल के बाहर ताबड़तोड़ वार, कोटा रेफर

राजस्थान न्यूज़: बूंदी। शहर में शनिवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल पर तीन-चार नकाबपोश हमलावरों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। घटना चित्तौड़ रोड स्थित एक होटल के बाहर हुई, जब अग्रवाल भाजपा के प्रबुद्धजन सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। हमलावर कार से आए और अचानक ताबड़तोड़ वार कर भाग निकले। हमले में अग्रवाल के पैरों में फ्रैक्चर और हाथों में गहरी चोटें आई हैं। सम्मेलन के दौरान हमला, भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश हमले के समय होटल के अंदर भाजपा का प्रबुद्धजन सम्मेलन चल रहा था। बाहर अचानक हुए इस हमले की खबर फैलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष फैल गया और अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी। घायल अग्रवाल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोटा रेफर कर दिया। सुरेश अग्रवाल, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल के पति हैं। कार में आए हमलावरों ने सिर पर वार करने का किया प्रयास जानकारी के अनुसार पूर्व जिलाध्यक्ष होटल के बाहर गाड़ी खड़ी करके अंदर जा रहे थे, तभी कोटा नंबर की कार में सवार तीन-चार युवक वहां आ धमके। हथियारों से लैस हमलावरों ने उन पर पाइप, सरिया और डंडों से हमला शुरू कर दिया। उन्होंने सिर पर वार करने की कोशिश की, लेकिन अग्रवाल ने हाथों से वार रोक लिए, जिससे दोनों हाथों में गहरे कट आए। इसके बाद हमलावरों ने पैरों पर कई वार किए। उनकी चीख सुनकर मौके पर लोग पहुंचे तो हमलावर कार से फरार हो गए। पुलिस जांच तेज, हमलावरों की तलाश जारी सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा, एएसपी उमा शर्मा, शहर कोतवाल भंवर सिंह सहित भारी पुलिस जाप्ता अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने घायल अग्रवाल के पर्चा बयान दर्ज किए हैं और हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Read more 29th Oct 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: हरियाणा से सस्ता पेट्रोल-डीजल: अलवर जिले के लोग 2 किमी दूर जाकर भरवा रहे टैंक, तस्करी बढ़ी, सरकार को करोड़ों का नुकसान

राष्ट्रीय न्यूज़: अलवर। राजस्थान-हरियाणा सीमा पर पेट्रोल-डीजल के दामों में अंतर अब बड़ा मुद्दा बन चुका है। अलवर जिले के नौगांवा कस्बे और आसपास के करीब 15 गांवों के लोग रोजाना हरियाणा के मुंडाका गांव में सस्ता तेल भरवाने पहुंच रहे हैं। नौगांवा से मुंडाका की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है। इसी तरह कोतपूतली-बहरोड़ क्षेत्र के लोग कांटी गांव, जबकि खैरथल-तिजारा और भिवाड़ी के लोग धारूहेड़ा चौराहे तक जाकर वाहन में तेल भरवा रहे हैं, क्योंकि वहीं से हरियाणा की सीमा शुरू हो जाती है। टैक्स स्लैब में अंतर के कारण राजस्थान में पेट्रोल-डीजल महंगा और हरियाणा में सस्ता है। इसी वजह से सीमा क्षेत्र के लोग रोजाना हरियाणा जाकर पेट्रोल-डीजल भरवा रहे हैं। इस स्थिति ने स्थानीय पेट्रोल पंपों को भारी नुकसान पहुंचाया है। नौगांवा में तो एक भी पेट्रोल पंप नहीं है, जबकि मुबारिकपुर रोड और बीजवा में नए पंपों का आवंटन होने के बावजूद वे चालू नहीं हो सके। बहरोड़ व भिवाड़ी के पंप भी घाटे में चल रहे हैं। राजस्थान बनाम हरियाणा — तेल कीमतें राज्य पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर) राजस्थान ₹105.93 ₹91.28 हरियाणा ₹95.05 ₹87.53 तस्करी नेटवर्क सक्रिय, टैंकरों में अवैध स्टॉकिंग तेल की कीमतों में अंतर का फायदा उठाकर कई तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। वे हरियाणा से ड्रमों और टैंकरों में पेट्रोल-डीजल भरकर राजस्थान में अवैध रूप से बेच रहे हैं। कुछ लोग इसे दुकानों और गोदामों में स्टोर कर कालाबाजारी कर रहे हैं। यह न केवल बड़ी दुर्घटना का खतरा पैदा कर रहा है बल्कि राज्य सरकार को हर साल करीब ₹290 करोड़ राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में तो हरियाणा से प्रतिदिन 30 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल लाने का अनुमान है। हरियाणा के धारूहेड़ा में तो हालात यह हैं कि हर 100 मीटर पर एक पेट्रोल पंप मिल जाता है।

Read more 30th Oct 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में हादसा टला: कैंटर फंसा, सामने आ गया बाघ — 30 मिनट तक डरे सहमे रहे 25 पर्यटक

राष्ट्रीय न्यूज़: जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सफारी के दौरान कैंटर का पहिया दलदली सफारी ट्रैक पर धंस गया। ड्राइवर और कर्मचारियों के पहिया निकालने के प्रयास शुरू ही हुए थे कि तभी सामने अचानक एक बाघ आ गया। कैंटर में मौजूद करीब 25 टूरिस्ट, जिनमें 7 बच्चे भी शामिल थे, सहमकर अपनी सीटों पर जमे रहे। सभी की सांसें मानों थम-सी गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाघ लगभग 30 मिनट तक कैंटर के बिलकुल सामने एक पत्थर पर बैठा रहा। स्थिति बेहद खतरनाक हो चुकी थी, लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचने में देर हो गई। करीब आधे घंटे बाद पहुंची टीम ने पर्यटकों को एक-एक कर कैंटर से उतारकर दूसरे वाहन में सुरक्षित शिफ्ट कराया। इस दौरान बाघ वहीं आसपास मंडराता रहा। पर्यटकों के आरोप — “टाइगर के सामने पैदल चलवाया, जान जोखिम में डाली” टूरिस्ट उज्ज्वल शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गाड़ी फंसने के बाद कई बार वन विभाग को कॉल किया, लेकिन काफी देर तक फोन रिसीव नहीं किया गया। उन्होंने कहा:“हद तो तब हो गई जब हमें दूसरी गाड़ी तक पहुँचने के लिए लगभग 20 मीटर तक पैदल लेकर गए। अगर इसी दौरान बाघ हमला कर देता तो क्या होता?” उज्ज्वल ने यह भी कहा कि उन्होंने घटना का वीडियो बनाया था, लेकिन वन विभाग के अफसरों ने उसे डिलीट करवा दिया। बाद में उन्होंने वीडियो रिकवर कराया, जो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है।बारिश के बाद ट्रैक पर दलदल, एसीएफ ने दिया बयान एसीएफ देवेंद्र राठौड़ ने बताया कि भारी बारिश के कारण सफारी ट्रैक के नीचे का हिस्सा नरम हो गया था और कई जगह दलदली स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि गाड़ी ट्रैक से नीचे उतर गई थी और पर्यटकों को “कॉरिडोर बनाकर” सुरक्षित रूप से दूसरी गाड़ी में शिफ्ट किया गया। वन विभाग ने दावा किया कि पूरे ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया, हालांकि टूरिस्ट इसका खंडन कर रहे हैं।

Read more 30th Oct 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! लंगड़ी दौड़ में विदेशी भी हुए फिदा, देसी प्रतिभागियों ने मेला मैदान में मचाया धमाल,

New! अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में ऊंटों का जलवा, रेगिस्तान के जहाज ने सज-धजकर लगाए ठुमके,ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता में दिखा पारंपरिक सौंदर्य का जलवा,ढोल की थाप पर ऊंटों ने किया नृत्य

New! अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नागौर से साइकिल पर देश भ्रमण के लिए निकले सूरजभान पहुंचे अजमेर 

New! आयरन लेडी के नाम से मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस जनों ने मोनिया इस्लामिया स्कूल के बाहर लगे इंदिरा गांधी के भित्ति चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन,

New! राष्ट्रीय एकता दिवस-2025, राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा की ली शपथ

New! मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण, जिला कलक्टर लोक बन्धु ने की मीडिया कर्मियों के साथ चर्चा

New! कलयुगी पिता ने 10 साल की बच्ची से की दरिंदगी, नाबालिग लड़कों ने भी किया दुष्कर्म

New! स्पेशल टीम ने 90 पेटी अवैध शराब जब्त कर 5 तस्कर दबोचे

New! जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, दुर्घटना रोकथाम के लिए विभागों को समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

New! सतर्कता सप्ताह में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित